लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वाहनों की चैंकिग के दौरान एसएसटी टीम की कार्यवाही - JALORE NEWS
Cash-amount-of-Rs-90000-recovered |
90,000/- हजार रूपये की नकद राशि बरामद-Cash amount of Rs. 90,000/- recovered
जालौर ( 5 अप्रैल 2024 ) जालौर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्यनजर चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त सम्पन्न करवाने हेतु आज दिनांक 05.04.2024 को लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वाहनों की चैंकिग के दौरान एसएसटी टीम की कार्यवाही करते हुए 90,000/- हजार रूपये की नकद राशि बरामद किया गया है।
श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्यनजर चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त सम्पन्न करवाने हेतु आज दिनांक 05.04.2024 को एसएसटी टीम प्रभारी श्री सुनील पुंसल व्याख्याता चांदणा मय पुलिस जाब्ता श्री रूघनाथराम एएसआई मय पुलिस जाब्ता श्री आकाश कानि 810 व श्री परबतसिंह कानि 657 दौराने वाहन चैकिग नरसाणा-काठाड़ी फाटा पर दल सख्या 04 द्वारा जमाल खान पुत्र श्री नूरू मोहम्मद जाति मुसलमान निवासी बालोतरा के कब्जे नकद 90,000/- हजार रूपये बरामद कर जरिये रसीद के कोष कार्यालय (कलेक्ट्रेट) जालोर में जमा करवाये गये।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें