जालौर केमिस्ट मिलन समारोह - JALORE NEWS
Jalore-Chemist-Meet |
जालौर केमिस्ट मिलन समारोह - JALORE NEWS
जालोर ( 16 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS सुप्रसिद्ध OTC कम्पनी GD PHARMA द्वारा 14 अप्रैल को जालौर के अग्रवाल पंचायत भवन में जालौर जिले के सभी केमिस्ट बंधुओ का मिलन समारोह आयोजित किया गया !
इस समारोह में बड़ी संख्या में केमिस्ट शामिल हुए! समारोह का स्वागत करते हुए कम्पनी के CEO श्री रमेश पुरोहित ने अपने प्रोडक्ट और उसकी गुणवत्ता के बारे में बताया! समारोह के मुख्य अतिथि शिवगंज के वरिष्ठ केमिस्ट डॉ चंद्र कांत सोलंकी थे !
विशिष्ट अतिथि श्री महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि ऐसा आयोजन जालौर में पहली बार हुआ है ! वरिष्ठ केमिस्ट व जालोर कैमिस्ट एसोसिएशन के सचिव हीराचन्द भंडारी ने भी संबोधित किया ! समारोह के अंत में कम्पनी के डिस्ट्रिबूटर श्री भगवान राम सुन्देशा ने धन्यवाद दिया, समारोह में केमिस्ट बंधुओ को सम्मानित भी किया गया! कम्पनी के मैनेजर अरुण व्यास, सागर छंगाणी और कैलाश शर्मा ने भी कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग किया!
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें