कूल 30 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - SIROHI NEWS
A-total-of-30-kg-500-grams-of-illegal-poppy-husk-was-seized-and-two-accused-were arrested |
कूल 30 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - SIROHI NEWS
पत्रकार सुरेश कुमार दादालिया सियाणा
सिरोही ( 17 मई 2024 ) SIROHI NEWS सिरोही जिले में मादक पदार्थों के विरूद्ध पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम व अंकुश लगाने के लिये एक गठित टीम बनाकर कार्यवाही किया गया है जिसे दिनांक 17 मई 2024 को बने झूपडे की तलाशी ली जाने पर 30 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त को जब्त कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
कैलाशनगर पुलिस थानाधिकारी कानाराम ने बताया कि श्री अनिल कुमार जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरूद्ध पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम व अंकुश लगाने के लिये श्री प्रभुदयाल धानिया अति. पुलिस अधीक्षक सिरोही व श्री भवानीसिंह वृताधिकारी वृत शिवगंज के निकट सुपरविजन में श्री कानाराम उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कैलाशनगर तथा डीएसटी टीम सिरोही मय जाब्ता द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर अभियुक्तगण भौखाराम व वगताराम को सरहद जुबलीगंज से गिरफ्तार कर उनके रहवासी मकान व झूपडे से कुल 30 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त को जब्त किया।
घटना:
दिनांक 17.05.2024 को श्री कानाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कैलाशनगर मय् जाब्ता व श्री अमराराम उ.नि. प्रभारी डीएसटी मय् जाब्ता के जरिये मुखबिर ईतलानुसार सरहद जुबलीगंज में भीखाराम के कृषि कुएं पर बने मकान के आगे बने टीन शेड में गेहू के भूसे में से व वगताराम के खेत में बने झूपडे की तलाशी ली जाने पर 30 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त को जब्त कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः
1. भीखाराम पुत्र प्रेमाराम जाति मांजू विश्नोई उम्र 51 वर्ष निवासी विष्णुनगर लूणी पुलिस थाना लूणी जोधपुर हाल बुबलीगंज, पुलिस थाना कैलाशनगर जिला सिरोही।
2. वगताराम पुत्र कसनाराम जाति मुंगिया पेशा खेती उम्र 29 वर्ष निवासी जुबलीगंज पुलिस थाना कैलाशनगर जिला सिरोही।
कार्यवाही में शामिल टीमः
1. श्री कानाराम उनिपु, थानाधिकारी पुलिस थाना कैलाशनगर।
2. श्री अमराराम उनिषु डीएसटी प्रभारी मय् जाब्ता सिरोही।
3. श्री शिवपालसिंह सठनि डीएसटी टीम सिरोही।
. 4 . श्री ईश्वरसिंह हैड कानि. डीएसटी टीम सिरोही।
5. श्री धर्मेन्द्रसिंह कानि. 344 पुलिस थाना कैलाशनगर। 6. श्री नारायणलाल कानि. 796 डीएसटी सिरोही।
7. श्री मोहनलाल कानि. 922 पुलिस थाना कैलाशनगर।
8. श्री श्रीपालसिंह कानि. 711 पुलिस थाना कैलाशनगर।
9. श्री मिठूसिंह कानि. 161 पुलिस थाना कैलाशनगर।
10. श्री अर्जाराम कानि. 782 पुलिस थाना कैलाशनगर।
11. श्री श्रऔराम चालक कानि. 636 पुलिस थाना कैलाशनगर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें