गुमशुदा 14 वर्ष की नाबालिग लड़की को मात्र 10 घंटे में 200 कि.मी. की दूरी से किया मिली - JALORE NEWS
Missing-14-year-old-minor-girl-was-found-from-a-distance-of-200-km-in-just-10-hours |
गुमशुदा 14 वर्ष की नाबालिग लड़की को मात्र 10 घंटे में 200 कि.मी. की दूरी से किया मिली - JALORE NEWS
रामसीन ( 17 मई 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में गुमशुदा को दस्तयाब करने हेतु चलाया गया क्यूक दस्तयाबी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना रामसीन द्वारा जालोर पुलिस द्वारा नाबालिग गुमशुदा होने पर किया क्यूक दस्तयाबी ऑपरेशन आज गुमशुदा को बाद अनुसंधान किया जायेगा CWC के समक्ष पेश किया गया है। कस्बा रामसीन से गुमशुदा 14 वर्ष की नाबालिग लड़की को मात्र 10 घंटे में 200 कि.मी. की दूरी से दस्तायाब किया गया है ।
रामसीन पुलिस थानाधिकारी कमल किशोर ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर के निर्देशन में एवं श्री रामेश्वरलाल अति. पुलिस अधीक्षक, जालोर व श्री अन्नराज राजपुरोहित, वृताधिकारी, भीनमाल के निकटतम पर्यवेक्षण में रामसीन थाना क्षेत्र से हुई गुमशुदा को दस्तयाब करने हेतु चलाया गया क्यूक दस्तयाबी अभियान के तहत थाना रामसीन, व साईबर टीम ने गुमशुदा को ट्रेस कर मात्र 10 घंटे में 200 कि.मी. दूरी किया दस्तयाब।
घटना का विवरण
दिनांक 16.5.2024 को रामसीन थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति द्वारा अपनी 14 वर्ष की नाबालिग लड़की घर के पीछे के दरवाजे से गुमशुदा होने के सम्बन्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर प्रकरण संख्या 66 दिनांक 16.5.2024 धारा 363 भादंस में दर्ज किया जाकर थानाधिकारी रामसीन द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस-
उक्त घटना की जानकारी परिजनो द्वारा जरिये मोबाईल मन् पुलिस अधीक्षक, जालोर को देने पर मेरे द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए श्री अन्नराज राजपुरोहित, वृताधिकारी भीनमाल के निकटतम पर्यवेक्षण में थानाधिकारी रामसीन मय जाब्ता, व साईबर टीम की एक टीम बनाकर नाबालिग लड़की की दस्तयाबी के लिए क्यूक दस्तयाबी अभियान चलाया गया।
तकनीकी सहयोग से जानकारी में आया कि गुमशुदा अपनी दादी के मोबाईल नम्बर से किसी अज्ञात लड़के से वार्ता कर गुम हुई है, जिस पर तुरन्त एक्शन लेकर अज्ञात दो लड़को को ट्रेस आउट कर घटना का पर्दाफास किया गया तो तथ्य सामने आये कि गुमशुदा को रामसीन में मेले में झूले लगाने वाले दो लड़को द्वारा मोबाईल से सम्पर्क कर उसे घघर से बुलाया गया तो नाबालिग उनके कहे अनुसार गांव बिलाड़ा (जोधपुर) तक पहुंच गई,
बिलाड़ा जाकर लड़की ने किसी अज्ञात व्यक्ति के मोबाईल से पुनः उन लड़को से सम्पर्क करते ही आसूचना प्राप्त होने पर तुरन्त लड़की को बिलाड़ा थाना क्षेत्र से दस्तयाब करवाया जाकर तुरन्त पुलिस थाना रामसीन लाया गया, गुमशुदा को बाद अनुसंधान बाल कल्याण समिति जालोर के समक्ष पेश किया जायेगा।
प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम
1-श्री कमल किशोर नि.पु. थानाधिकारी रामसीन,
2- श्री ताराराम हैड कानि नं. 472,
3- श्री थानसिंह कानि नं. 312
4- सुश्री रवीना महिला कानि नं. 827 पुलिस थाना रामसीन,
5- श्री सुखाराम सउनि पुलिस थाना बिलाडा जिला जोधपुर ग्रामीण
6- श्री रामखिलाडी कानि नं. 937 पुलिस थाना बिलाडा जिला जोधपुर ग्रामीण।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें