विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर चिकित्सा शिविर में 88 लोगो का उच्च रक्तचाप जांच कर दिया परामर्श - JALORE NEWS
On-World-Hypertension-Day-88-people-were-checked-for-high-blood-pressure-and-counselled-in-a-medical-camp |
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर चिकित्सा शिविर में 88 लोगो का उच्च रक्तचाप जांच कर दिया परामर्श - JALORE NEWS
जालौर ( 17 मई 2024 ) JALORE NEWS एनसीडी क्लीनिक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सामान्य चिकित्सालय जालौर की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय मधुमेह, हृदय रोग व पक्षाघात बचाव नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सामान्य चिकित्सालय जालौर में निशुल्क चिकित्सा शिविर
एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ .विजय मीणा और जिला एनसीडी कार्यक्रम अधिकारी अभिमन्यु सिंह की उपस्थिति में चिकित्सा शिविर आयोजित कर 88 मरीजों के उच्च रक्तचाप की जांच कर उन्हें परामर्श दिया शिविर में शिविर में 42 पुरुष 46 महिलाओं के उच्चतम की जांच की गई ।
कार्यक्रम संयोजक शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि विश्व उच्च रक्त चाप दिवस के अवसर पर सामान्य चिकित्सालय में चिकित्सा शिविर आयोजित मरीजों के उच्च रक्तचाप की जांच की गई और लोगों को उच्च रक्तचाप के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉक्टर मीणा ने कहा कि उच्च रक्तचाप से लकवा, ब्रेन हैमरेज, स्ट्रोक्स सहित कई तरह की तकलीफ हो सकती है इसलिए अपने उच्च रक्तचाप की नियमित डॉक्टर से जांच करानी चाहिए और इस के साथ नियमित इलाज भी लेना चाहिए इसके अलावा उन्होंने उच्च रक्तचाप के रोकथाम, बचाव के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया है।
शिविर में सामान्य चिकित्सालय जालौर से डॉ.स्वरूप सुथार डॉ. चंद्रशेखर ,डॉ. वोहताराम डॉ.कमलेश , सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान .,नर्सिंग ऑफिसर रमेश चितारा , बीएससी नर्सिंग छात्र मोनू यादव ,सचिन, नर्सिंग छात्रा महिमा, नमिता, वार्ड ब्वाय भवर लाल ने अपनी सेवाएं दी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें