सीमा पर बंदूक नहीं, दिल में जोश... जालोर के युवाओं ने रक्तदान कर निभाई देशभक्ति” - JALORE NEWS
![]() |
When-the-country-called-the-youth-of-Jalore-responded-by-donating-blood |
जब देश ने पुकारा, जालोर के युवाओं ने रक्त देकर जवाब दिया - When the country called, the youth of Jalore responded by donating blood
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 10 मई 2025 ) JALORE NEWS भारत सरकार द्वारा ब्लड बैंकों को 500 यूनिट आपातकालीन रक्त भंडारण का निर्देश मिलते ही जालोर ब्लड डोनर ग्रुप सक्रिय हो गया और जिले के युवाओं ने देश सेवा का जज्बा दिखाया। राजस्थान-सरकार गृह विभाग विभाग, जयपुर एवं
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, समस्त राजस्थान सरकार के आदेशानुसार...
आपदा प्रबन्धन की स्थिति के दृष्टिगत दुश्मन देश द्वारा हमले की स्थिति में समस्त अस्पतालों में सभी प्रकार की आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध रहे, डाक्टर मय स्टाफ उपस्थित रहे तथा ब्लड बैंक में सभी ग्रुपों के रक्त की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रहे। इसके साथ साथ चिन्हित अस्पतालों व स्कूलों में जहां पर टेम्परेरी अस्पताल एवं लोगों के रहने की व्यवस्था की जा सकती है,
जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप संस्था के जिला संरक्षक नितेश भटनागर ने बताया कि जालोर जिले के समस्त युवा साथियो आज देश को आपके रक्त की आवश्यकता है एक यूनिट रक्त दे कर आप देश सेवा का संकल्प ले सकते है भारत सरकार ने आदेश दिया है की देश की सभी ब्लड बेंको को अपातकालीन रक्त का कम से कम 500 यूनिट रक्त संग्रह करना है आवश्यकता पड़ने पर इसको हम सीमा पर आपात स्थिति के लिए भेज सके जालोर जिले मे अभी सभी ब्लड सेंटर का स्टॉक काफी कम है ऊपर से सुबह से हि लगातार निर्देश प्राप्त हो रहे है अधिकतम केम्प आयोजित कर हमे भारत की सेना एवं सीमावृति शिवेलियंस के लिये रक्त का प्रयाप्त स्टॉक तैयार रखे जालोर जिले के सभी रक्तदाता ग्रुप, स्वयंसेवक एवं समस्त संगठन से करबद्ध निवेदन हमे सीमा पर बन्दुक नही पकड़नी है केवल अपना एक यूनिट रक्त ब्लड बैंक मे दान करना है।
ऐसे में जालोर जिले के दो नोजवान ने किया रक्तदान। जालोर जिले के गुर्जरों का वास निवासी जय सिंह पुत्र केसाराम रक्त ग्रुप "एबी पोसिटिव" एवं पृथ्वीसिंह पुत्र घनश्याम सिंह रक्त ग्रुप "ए पॉजिटिव" ने अपना अमूल्य रक्तदान देश के नाम किया।
आप सभी जालोर के रक्तमित्रो एवं रक्त वीरांगनाओं से निवेदन है कि आप हमें इस हेल्पलाइन नम्बर पर 9636427770, 9782738100 फोन कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है या हमे वाट्सएप के माध्यम से अपना "नाम, ब्लड़ ग्रुप एवं अपने मोबाइल नम्बर" मेसेज कर सकते है।
जिला सरंक्षक नितेश भटनागर
जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप
एक टिप्पणी भेजें