तनाव के बीच राजस्थान से एकजुटता का संदेश: CMO में हुई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने कहा-25 ‘हम सरकार के साथ
जयपुर ( 10 मई 2025 ) India Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने तनावपूर्ण हालातों के बीच राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में सत्ताधारी बीजेपी के साथ कांग्रेस, आरएलडी, भारत आदिवासी पार्टी (बाप) समेत सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के विधायकों ने हिस्सा लिया और मौजूदा संकट की घड़ी में सरकार को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।
राज्य की सुरक्षा पहले, राजनीति बाद में
बैठक का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति पर चर्चा करना और राज्य के सभी राजनीतिक दलों को एक साझा रणनीति के तहत साथ लाना था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से जमीनी स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाने और शांति-सुरक्षा बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। वहीं, इसमें विपक्षी दलों को सरकार के फैसलों की जानकारी भी दी गई। ।
सीमावर्ती जिलों को आर्थिक सहायता, भरे गए रिक्त पद
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमावर्ती जिलों में मानव संसाधन की आवश्यकता को देखते हुए सभी रिक्त पदों को तुरंत भरने की कार्यवाही की जा रही है। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में परिवहन, शिविर, दवाइयां, उपकरण, प्रभावितों के लिए भोजन सहित अन्य जरूरी कार्यों के लिए पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, हनुमानगढ़ एवं फलौदी जिलों के लिए रिवॉल्विंग फंड उपलब्ध करवाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत के मुताबिक आरएसी, आपदा राहत बलों, सिविल डिफेंस की अतिरिक्त नफरी सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने के लिए लगाई गई है।
सीमावर्ती जिलों के प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव अपने क्षेत्रों में सतत सम्पर्क एवं प्रशासन के साथ निरन्तर समन्वय बनाए हुए हैं। पुलिस एवं प्रशासन की टीमें कोई भी सूचना मिलने पर पहुंचकर मुस्तैदी से आवश्यक कार्रवाई कर रही हैं।
विपक्ष ने सहयोग का किया वादा
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई यह बैठक समय की मांग थी। सीमावर्ती हालात गंभीर हैं और हमें राजनीति से ऊपर उठकर देश और प्रदेश की सुरक्षा में सहयोग करना चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान को दिए गए जवाब संतोषजनक हैं और हम उसका समर्थन करते हैं।
सरकार की तैयारी पर भरोसा
विधायक सुभाष गर्ग ने बताया कि बैठक में सरकार द्वारा सीमाओं पर की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं और तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी गई, जिसे सभी दलों ने सराहा। मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री ने न केवल विधायकों और सांसदों से, बल्कि पंचायत और जिला स्तर के प्रतिनिधियों से भी सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया है।
मंत्री बोले- साझा उद्देश्य, प्रदेश की सुरक्षा
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि इस समय सबसे बड़ा लक्ष्य प्रदेश में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है। सभी दलों ने यह संकल्प लिया है कि वे मिलकर जनता को सुरक्षित और सूचित रखने का कार्य करेंगे।
राज्य के सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट
बताते चलें कि पाकिस्तान की ओर से जारी खतरे की आशंकाओं के बीच जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर सहित अन्य सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। ड्रोन और मिसाइल हमलों की पृष्ठभूमि में पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
सायरन सिस्टम को किया गया मजबूत
सीमावर्ती जिलों में प्रशासन सुरक्षा एजेन्सियों से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप ब्लैकआउट एवं आवागमन प्रतिबंधों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करवा रहा है, जिसमें नागरिकों का भी अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। शादियों व अन्य समारोहों में तेज रोशनी, चकाचौंध एवं आतिशबाजी नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। निजी ड्रोन को उड़ाने पर भी पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। जिला प्रशासन को पर्याप्त मात्रा में सायरन की मजबूत व्यवस्था करने और विभिन्न प्रकार के सायरन संकेतों के बारे में जनसाधारण को टीवी चैनल, रेडियो, सोशल मीडिया इत्यादि के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
महत्वपूर्ण जगहों पर बढ़ाई सुरक्षा, साइबर अटैक से बचने के किए प्रबंध
मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक स्थल, बाजार, पर्यटन स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। शर्मा ने सभी दलों से अपील करते हुए कहा कि अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और वॉलेंटियर्स के साथ संपर्क में रहें और राज्य सरकार द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन, रेस्क्यू कार्यक्रमों, ब्लैक आउट और अन्य व्यवस्था से जुड़े मामलों में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हम सब की सावधानी और सतर्कता प्रदेश की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आप सचेत रहकर छोटी से छोटी घटनाओं पर नजर बनाए रखें। अफवाहों को फैलने से रोकें। यदि किसी भी स्तर पर कमी एवं आवश्यकता महसूस हो तो सरकार को अवगत कराएं।
सभी दल पूरी तरह राज्य सरकार के साथ
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, विधानसभा में सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, कांग्रेस पार्टी प्रतिनिधि व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक रफीक खान, राष्ट्रीय लोकदल से विधायक डॉ. सुभाष गर्ग, बहुजन समाज पार्टी से विधायक मनोज कुमार एवं भारत आदिवासी पार्टी से विधायक उमेश मीणा उपस्थित रहे।
मिशन सिंदूर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले पूरा विपक्ष सरकार के साथ, आतंकियों को देंगे मुंह तोड़ जवाब
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को सर्वदलीय बैठक का आयोजन हुआ।
जूली ने कहा कि राजस्थान राज्य की अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगभग 1070 किलोमीटर बॉर्डर साझा करती है,ऐसे में ऐतिहायत के तौर पर राजस्थान में सर्वदलीय बैठक के माध्यम से एकजुटता दिखाई गई।
जूली बोले सेना के साथ-साथ हमारी भी प्रदेश व देश के प्रति नैतिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध और हर विपरीत परिस्थितियों से लड़ने के लिए राजस्थान की जनता पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार के कंधे से कंधा मिलने का आवाहन किया है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को शरण देता है यह सच अब सबके सामने है।
उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की जान गई यह पहली घटना नहीं है जो पाकिस्तान की सह पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला हुआ।
उन्होंने कहा कि अब भी पाकिस्तान का रवैया ठीक नहीं है, सिविलियन पर वार हो रहे हैं। भारतीय सेना आतंकवादी अड्डों को नेस्तनाबूद करने में सफल साबित हो रही है।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों का दौर है बिना किसी पुष्टि के किसी भी जानकारी को साझा ना करें साथ ही भारतीय सेना के मूवमेंट की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर ना करें।
एक टिप्पणी भेजें