सरकारी अस्पताल के PMO ने किया रक्तदान - JALORE NEWS
PMO-of-government-hospital-donated-blood |
सरकारी अस्पताल के PMO ने किया रक्तदान - JALORE NEWS
जालौर ( 17 मई 2024 ) JALORE NEWS जालोर सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज कन्हैयालाल नागर पुत्र धर्माराम नागर 63 वर्ष तोपखाना के पास जालोर को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया
जिसमें उनको ब्लड़ की कमी होने पर डॉक्टर द्वारा ब्लड़ चढ़ाने को बोला गया। उनके साथ परिवार से आगे पीछे कोई सदस्य नही होने पर जालोर ब्लड़ बैंक एवं जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप ने डॉक्टर को चैरिटी करने को बोला गया
मगर उन्होंने चैरेटी करने से मना कर दिया उस पर जालोर PMO साहब से मिले और चैरेटी करने को कहां लेकिन ब्लड़ बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए स्वयं डॉक्टर एवं PMO साहब पूनम टांक पुत्र हनुमान प्रसाद उम्र 50 वर्ष जालोर ने अपना अमूल्य रक्त 'O' पोसिटिव रक्तदान कर मरीज को रक्त दिलवाया। साथ मे डिप्टी कंट्रोलर राजेश शर्मा एवं रामेश्वरलाल सुथार मौजूद रहे।
डॉक्टर पूनम टांक ने बताया कि इस गर्मी में कई मरीज आ रहे है लेकिन रक्त की कमी को देखते हुए अभी ब्लड़ की बहुत कमी आ रही है एवं परिवार से लोग जागरूक न होने पर उनके द्वारा हर बार कोई न कोई शिफारिश आती रहती है लेकिन जब तक परिवार से रक्तदान नही होगा तो हमारे ब्लड़ बैंक में भी स्टॉक की कमी आ रही है जिससे मरीज को भी परेशान होना पड़ता है। में खुद कई बार रक्तदान कर चुका हूं । रक्तदान करने से किसी भी तरह की हानि नही होती है। रक्तदान करने से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है कैंसर, हार्टअटैक, बीपी, शुगर तथा ऐसी कई बीमारियां है जिससे निजात मिलती है और हम इन बीमारियों से सुरक्षित रहते है इस लिए सभी युवाओं से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें और मरीजों की हेल्प करें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें