भीनमाल जैन संघ ने लिया दर्शन-वंदन का लाभ , शरीर से ज्यादा आत्मा के कल्याण का कार्य करें : मणीप्रभा - BHINMAL NEWS
Bhinmal-Jain-Sangh-took-the-benefit-of-Darshan-Vandan |
भीनमाल जैन संघ ने लिया दर्शन-वंदन का लाभ , शरीर से ज्यादा आत्मा के कल्याण का कार्य करें : मणीप्रभा - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 6 मई 2024 ) BHINMAL NEWS भीनमाल जैन संघ बेंगलोर के एक प्रतिनिधिमंडल ने चित्रदुर्ग स्थति गोडी पार्श्वनाथ जैन मंदिर में साध्वी मणिप्रभा श्रीजी म सा आदि ठाणा 28 के दर्शन वंदन का लाभ लिया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि साध्वी मणिप्रभा श्रीजी म सा ने अपने प्रवचन में कहा कि संसार में चौरासी लाख जीव योनियाँ हैं । जीव इन चौरासी लाख जीव योनियों में भ्रमण करता घूमता है । इन चौरासी लाख जीव योनियों में घूमते हुए जीव मनुष्य जन्म पाता है। चौरासी लाख योनियों को भोगने के बाद हमें मानव शरीर मिला है। मानव योनि को चौरासी लाख योनियों में सबसे उत्तम माना गया है। इसलिये हमें अपना ज्यादातर समय धर्म कार्य में व्यतीत करना चाहियॆ ।
उन्होंने कहा कि हमें शरीर से ज्यादा आत्मा के कल्याण का कार्य करना चाहिए । हम 24 घंटों में शरीर के लिए 18 घंटे कार्य करते हैं, परन्तु आत्मा के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं करते हैं । आत्मा के कल्याण से ही हमारा जीवन सफल हो सकता है । हमें कम से कम प्रतिदिन एक घंटे का समय आत्मा के कल्याण के लिए निकालना चाहिए ।
प्रवचन में गोडी पार्श्वनाथ जैन संघ ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, भीनमाल जैन संघ के उपाध्यक्ष उदयन वाणीगोता, सचिव वंशराज बोहरा, महावीर स्वामी जैन मंदिर ट्रस्ट के न्यासी माणकमल भंडारी, राजेश वाणीगोता, संजय भंडारी, कांतिलाल सेठ, उगमराज मेहता, मीठालाल बोहरा, संजय सालेचा, उतमचंद बाफना, नेमीचंद संघवी, मुकेश मेहता, नरेश बाफना, साध्वी म सा के सांसारिक भाई गौतम बाफना, भाभी सोहिनी बाफना, राजकंवर भंडारी, बबिता वाणीगोता, कंचन संघवी, अनीता सालेचा, मंजू बाफना, अनीता जैन, बीका नाहर, पुष्पा मेहता, पवनी बाफना, मैसुर जैन संघ के सज्जनराज मेहता, शैलेश धोकड सहित काफी श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही ।
जैन साध्वी मणीप्रभा श्रीजी म सा के साथ करीब 30 साध्वी का इस वर्ष का चातुर्मास संभवनाथ जैन मंदिर, वी वी पुरम बेंगलोर में होगा । चातुर्मास प्रवेश रविवार 14 जुलाई को होगा । इस अवसर पर पूरे देश भर के विभिन्न स्थानों से गुरु भक्त यहां आकर जिन शासन की शोभा बढ़ाने का कार्य करेगें । चातुर्मास आयोजक भीनमाल जैन संघ बैगलोर के तत्वावधान में सम्पूर्ण कार्यक्रम रखा गया है । चातुर्मास आयोजन को लेकर भीनमाल जैन संघ बैगलोर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है । चातुर्मास में प्रतिदिन प्रवचन के दौरान नई-नई धार्मिक जानकारी एवं विभिन्न धार्मिक क्रिया-कलाप के साथ तप एवं तपस्या में लीन हो कर प्रभु भक्ति की जायेगी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें