लाल पोल स्थिति कालका जी मंदिर के पुजारी आजाद गिरी को जान से मारने की धमकियां , मंदिर के शिलालेखों को तोड़कर फेका गया
Death-threats-to-Azad-Giri-priest-of-Lal-Pol-Kalka-Ji-temple-the-temple-s-inscriptions-were-broken-and-thrown-away |
लाल पोल स्थिति कालका जी मंदिर के पुजारी आजाद गिरी को जान से मारने की धमकियां , मंदिर के शिलालेखों को तोड़कर फेका गया
जालौर ( 21 मई 2024 ) JALORE NEWS जालोर शहर में लाल पोल स्थिति कालका माताजी मंदिर के पुजारी ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित, महंत आजदगिरी के अनुसार तिलकद्वार रहवासी मनसुख पुत्र नैनाराम प्रजापत द्वारा आए दिन परेशान किया जा रहा है और जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है ,
मंदिर पर कब्जा करने के इरादे तथा पूर्व में मनसुख प्रजापत अपने साथ 7 लोगो को मंदिर लेकर आया और पुजारी से 50,000 लूट के चला गया और वापस करने का बोला तो जान से मारने की धमकियां दी गयी , मंदिर में स्थित मंदिर के आलेख पट्टी भी तोड़ के फेक दी और कहा कि मंदिर में अनुसूचित जाती व अनुसुचित जनजातियों जनजातियों के लोगो को यहां आने दिया तो तुझे जान से मार देंगे
इन्ही सब घटनाओं से परेशान होकर महंत आजादगिरी ने पुलिस अधीक्षक को लिखित में शिकायत ज्ञापन सोंपकर नामचीन असामाजिक तत्वों को जल्द पकड़कर कार्यवाही की जाए एव पैसे वापस दिलाए जाए और महंत के साथ भविष्य में कोई घटना घटिक न हो ऐसा प्रबन्धन करावे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें