विज्ञान मेले में छाया धानसा के युवराजसिंह का साइंस प्रोजेक्ट - BHINMAL NEWS
Dhansa-s-Yuvraj-Singh-s-science-project-shines-in-the-science-fair |
विज्ञान मेले में छाया धानसा के युवराजसिंह का साइंस प्रोजेक्ट - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 13 मई 2024 ) BHINMAL NEWS इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिला स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल में हुआ । जिसमें जिले भर से सत्र् 2022-23 में चयनित बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस मेले में सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने साइंस प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया । जिसमें धानसा के सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 9 के विद्यार्थी युवराजसिंह पुत्र अर्जुनसिंह राठौड़ का प्रोजेक्ट "एंटी स्लिप अलार्म फॉर ड्राइवर" आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। इस प्रोजेक्ट में युवराजसिंह ने एक ऐसा चश्मा बनाया है, जिससे ड्राइवर को अचानक झपकी आने की वजह से होने वाले हादसों को रोका जा सकता है।
इस प्रोजेक्ट का जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक भेराराम चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल परिहार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्रकुमार परमार, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन गांधीनगर से आयी कृष्णा विश्वास तथा ज्यूरी टीम के सदस्य मुकेश सुन्देशा, वागाराम सुथार आदि ने बारीकी से निरिक्षण किया । इस प्रोजेक्ट को वर्तमान समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता बताते हुए विद्यार्थी को प्रोत्साहित किया । जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक भैराराम चौधरी ने स्वयं इस वर्किंग प्रोजेक्ट के चश्मे को पहनकर प्रयोग किया तथा विद्यार्थी के प्रोजेक्ट की सराहना की । गाइड टीचर विक्रमसिंह धानसा से इस प्रोजेक्ट को आगे तक ले जाने के बारे में विचार-विमर्श किया।
विद्यार्थी युवराजसिंह ने बताया कि वर्तमान समय में दुनिया के हर एक देश में हाईवे कभी नहीं रुकते, इन पर हमेशा वाहन चलते रहते हैं । चाहे दिन हो या रात हमेशा हाईवे व्यस्त रहते हैं। हमने काफी लोगों को देखा है जो कि ट्रक ड्राइवर, टैक्सी ड्राइवर, कार ड्राइवर या किसी बड़े वाहन के ड्राइवर है । वह बिना सोए या नींद की कमी के बावजूद कई दिनों तक अपना वाहन चलाते हैं । इस कारण उनको नींद की झपकी आ जाती है और इतने बड़े पैमाने पर एक्सीडेंट्स होते हैं । आप और हम यह सुनकर या सोचकर भी बुरा महसूस करते हैं। भारत जैसे बहुसंख्यक जनसंख्या वाले देश में जहां पर रोजाना चौपहिया वाहनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो रही है, वहां इस समस्या का निवारण होना अति आवश्यक है।मेरा यह प्रोजेक्ट इसी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है।
विद्यार्थी के गाइड टीचर विक्रमसिंह राठाैड़ धानसा ने बताया कि एंटी स्लिप अलार्म फॉर ड्राइवर का यह प्रोजेक्ट जो कि विशेष रूप से ड्राइवर के लिए बनाया गया है । जो की गाड़ी चलाते समय काफी लाभदायक है । गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को किसी दुर्घटना का शिकार होने से बचाने में मदद करेगा। अगर चश्मा तथा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली कुछ कंपनियॉं एवं सरकार इस नए प्रयोग को बढ़ावा देती है तथा बनाने का बीड़ा उठाती है । तो हम जल्दी ही कई हादसों को रोकने एवं लाखों जिंदगियाँ बचाने में सफल हो सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें