निःशुल्क पेयजल वितरण कार्य का हुआ शुभारंभ - BHINMAL NEWS
Free-drinking-water-distribution-work-started |
निःशुल्क पेयजल वितरण कार्य का हुआ शुभारंभ - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल (20 मई 2024) BHINMAL NEWS भीनमाल विकास परिषद द्वारा मानव सेवा प्रकल्प के तहत टैंकर द्वारा निःशुल्क पेय जल वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया ।
उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा, जलदाय विभाग के अधिशाषी अधिकारी हेमंत वैष्णव, सहायक अभियंता शिवदयाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर टैंकर को रवाना किया । उपखण्ड अधिकारी पंकज शर्मा ने परिषद के इस मानवीय कृत्य की सराहना करते हुए कहा की इस भीषण गर्मी में पानी की एक-एक बूँद भी बहुत बहुमूल्य है । निर्धनता के कारण कई परिवारों के घर पीने का साफ़ पानी नहीं पहुँच पा रहा । ऐसे में भीनमाल विकास परिषद द्वारा मानव जाति के लिये जो यह सेवा का कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है । जलदाय विभाग के अधिशाषी अधिकारी हेमंत वैष्णव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे शहर के सभी पिछड़ी बस्तियों तक पानी पहुँचाने के कार्य में परिषद् का सहयोग करेंगे।
परिषद सदस्य गोपाल बालौत ने बताया कि परिषद जीवदया, मानव सेवा के कार्यों के लिए कटिबद्ध है । इस पूरे ग्रीष्मकाल में ऐसे विभिन्न कार्यक्रम चलाये जाएँगे, जिससे जीव जंतुओं और निर्धनों को सहायता मिल सकेगी । सुरेश सोलंकी ने बताया कि शहर का कोई भी नागरिक ऐसी बस्तियों के बारे में जानता हो जहां पानी की कमी की वजह से परेशान है, तो दिये गये मोबाईल नंबर पर बात करके पानी की व्यवस्था करवा सकता है ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ सदस्य नैनाराम चौहान, ओमप्रकाश खेतावत, पृथ्वीराज कावेडी, भँवर जैन, दिनेश भाटी, नारायण जांगिड़, राजेन्द्र छाजेड़, गौतम संघवी, संदीप देसाई, विवेकानंद बिस्सा, सुमित बाहेती, होम्योपैथी डॉक्टर रतन पटेल, सुरेश वैष्णव सहित कई सदस्य उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें