हीटवेव को लेकर नोडल अधिकारी ने जारी की एडवाईजरी - JALORE NEWS
Nodal-officer-issued-advisory-regarding-heatwave |
हीटवेव को लेकर नोडल अधिकारी ने जारी की एडवाईजरी - JALORE NEWS
जालोर ( 26 मई 2024 ) JALORE NEWS जिला नोडल अधिकारी हीटवेव एवं जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने हीटवेव व तापघात के प्रकोप के दृष्टिगत ग्रामीण स्तर पर आमजन के बचाव के लिए एडवाईजरी जारी की है।
उन्होंने सभी विभागों के कर्मचारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने के साथ ही बिना उच्चाधिकारियों के निर्देश मुख्यालय नहीं छोड़ने तथा मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में हीटवेव को बढ़ते प्रकोप को देखते हएु बचाव करने, ठेकेदारों द्वारा मजदूरों के लिए छाया की व्यवस्था करने, हीटवेव व लू-तापघात से प्रभावित होने पर संबंधित व्यक्ति को निकटवर्ती सीएचसी, पीएचसी या उप स्वास्थ्य केन्द्र पर तत्काल पहुंचाने की बात कही।
जिला नोडल अधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व आयुर्वेद विभाग द्वारा आवश्यक दवाईयों का प्रबंधन व उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही हीटवेव से प्रभावित व्यक्तियों के लिए राहत उपचार के लिए बेड आरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति करने, विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा यथासंभव बिजली कटौती नहीं करने, पंचायतीराज व नगरीय निकायों के अधिकारियों को मुख्य स्थानों का चिन्हीकरण कर टेन्ट लगाकर छाया, हवा व पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, बसों के ठहराव स्थल पर यात्रियों के विश्राम के लिए छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर निर्देशित किया।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यार्थियों को वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से हीटवेव के संबंध में एडवाईजारी व एक्शन प्लान को भेजकर विद्यार्थियों के माध्यम से परिवारजनों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा हीटवेव से बचाव के निर्देशों की अपील जन-जन तक पहुंचाने, श्रम, रोजगार एवं खान विभाग द्वारा मकान निर्माण मजदूर व खान श्रमिकों के कार्य के दौरान छाया एवं पेयजल की व्यवस्था करने, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को गौशालाओं का निरीक्षण कर पशुओं के लिए पेयजल, छाया व सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने, वन विभाग के अधिकारियों को वन्य जीव जन्तुओं के हीटवेव के चपेट में आने की संभावना से बचाव के आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों व विकास अधिकारियों को हीटवेव से बचाव के प्रबंधन व्यवस्था का निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजने की बात कही।
जालौर में लू एक व्यक्ति की मौत हुई
जालोर में नौतपा के दूसरे दिन रविवार को भी आसमान से आग बरस रही है। यहां दोपहर में तापमान 46 डिग्री के पार निकल गया है। शहर के जालोर अस्पताल चौराहा, आहोर चौराहा, हरदेव जोशी सर्कल में कर्फ्यू जैसा सन्नाटा नजर आ रहा है। लोग बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकल रहे हैं। अपने-अपने स्तर पर गर्मी से बचाव के उपाय किए जा रहे हैं।
जालोर में तेज धूप के चलते दिन भर लू चली। लेकिन शाम करीब 5 बजे मौसम में अचानक बदलाव आया जिसके चलते आसमान में बादल छाय रहे। जिससे लोगों को कुछ देर के लिए तेज धूप से राहत मिली। जालोर में तेज धूप के चलते दिन भर लू चली। लेकिन शाम करीब 5 बजे मौसम में अचानक बदलाव आया जिसके चलते आसमान में बादल छाय रहे। जिससे लोगों को कुछ देर के लिए तेज धूप से राहत मिली।
जालोर में तेज धूप के चलते दिन भर लू चली। लेकिन शाम करीब 5 बजे मौसम में अचानक बदलाव आया । जिसके चलते आसमान में बादल छाय रहे। जिससे लोगों को कुछ देर के लिए तेज धूप से राहत मिली।
लू से एक व्यक्ति की मौत
टैक्सी यूनियन के सुनील कुमार ने बताया- हमारे यूनियन का एक स्टाफ भागली प्याऊ, हाल राजेन्द्र नगर निवासी सवा राम (60) पुत्र मूलाराम की अचानक तबीयत खराब हो गई। यूनियन के लोग एम्बुलेंस से सवा राम को सामान्य चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सवा राम का शव अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। परिवार को सूचना दे दी गई है। प्रथम दृष्टया लू को मौत का कारण माना जा रहा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें