Ravindra Singh Bhati रविंद्र सिंह भाटी को धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में किया यह खुलासा
![]() |
Ravindra-Singh-Bhati |
Ravindra Singh Bhati रविंद्र सिंह भाटी को धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में किया यह खुलासा
बाड़मेर ( 2 मई 2024 ) Ravindra Singh Bhati लोकसभा चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर निर्दलीय प्रत्याशी तथा शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना ने बताया कि रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम से धमकी भरी पोस्ट के मामले में जिला नोडल अधिकारी व जिला सोशल मीडिया सैल ने तकनीकी जांच शुरू की। इस पर मगाराम निवासी सारणों का तला आडेल पुलिस थाना रागेश्वरी की ओर से रोहित गोदारा नाम से फर्जी आईडी से धमकी देने की जानकारी सामने आई। इस पर बालोतरा पुलिस टीम ने उसे दस्तयाब कर लिया। वहीं थानाधिकारी रागेश्वरी ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में यह आया सामने
पुलिस की पूछताछ में मगाराम ने बताया कि वह बालोतरा में कपड़े का काम करता है तथा उसके मोबाइल में दो सिम लगी है। आरोपी ने फेसबुक व इंस्टाग्राम की तीन आईडी पहली मगाराम 04, दूसरी रोहित गोदारा कपुरीसर व तीसरी मुकेश उर्फ मगाराम 123 के नाम से बना रखी है। उसने रोहित गोदारा कपुरीसर के नाम की आईडी करीब 45 दिन पहले बालोतरा में बनाई थी।
इस पर रोहित गोदारा की फोटो इंटरनेट से लेकर लगाई थी। वहीं गत 27 अप्रेल की शाम को घर से बालोतरा जाने के लिए बस से रवाना हुआ तब सिणधरी व बालोतरा के बीच में उसने धमकी भरा कमेंट किया था। उसके बाद दो-तीन घण्टे के भीतर ही मीडिया पर खबर आई तो उसने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए तथा आईडी का नाम बदलकर गुमानसिंह जोधपुर कर दिया। इसके बाद रात्रि में उसने उस आईडी को भी डिलीट कर दिया।
बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी के सोशल मीडिया पेज पर लॉरेंस बिश्नोई के विदेश में रह रहे गुर्गे रोहित गोदारा के नाम से धमकी दी गई थी. इसके बाद रविंद्र सिंह भाटी अपने समर्थकों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक के बालोतरा स्थित ऑफिस पहुंचे थे. वहां उनके समर्थकों ने धमकी देने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धरना भी दिया था. लोगों ने रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा बढ़ाने और ऐसा कमेंट करने वाले दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी थी.
बाड़मेर सीट पर दिलचस्प मुकाबला
राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम, निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी और भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के बीच मुकाबला है. युवा भाटी बाड़मेर के शिव निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं. माना जाता है कि उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के लिए चुनावी लड़ाई कठिन बना दी है.
आमजन से अपील :-
आमजन से अपील की जाती है कि अब चुनाव समाप्त हो चुके है, आपसी भाईचारा बनाये रखे, किसी भी प्रकार की गलत, भ्रामक व भड़काउ पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर नही करे। ऐसी जानकारी आने पर तुरन्त जिला पुलिस को सूचित करे। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की फैक/भ्रामक पोस्ट, गलत टिप्पणी, आपसी सोहार्द बिगाड़ने व कानून व्यवस्था बिगाड़ने सम्बन्घी पोस्ट करने वालो के विरूद्व कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें