समाजसेवा शिविर के पहुँची नशा मुक्ति की टीम - SIROHI NEWS
The-de-addiction-team-reached-the-social-service-camp |
समाजसेवा शिविर के पहुँची नशा मुक्ति की टीम - SIROHI NEWS
सिरोही / कालन्द्री ( 27 मई 2024 ) SIROHI NEWS न्याय सामाजिक अधिकारिता केंद्र के तत्वाधान में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री की टीम द्वारा व्यसनमुक्ति जागरूकता अभियान में ग्राम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम पंचायत मोहब्बत नगर में समाजसेवा शिविर में विद्यार्थियों नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र से नटवरसिंह ने यूथ को नशे की हानिया दुष्प्रभाव की उपयोगी जानकारी देकर युवाओं व युवतियों को शिविर के दौरान सर्वे का कार्य मे नशा मुक्ति के पेम्पलेट वितरण करने कहा और समझाया की कालन्द्री में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में मरीज की गोपनीयता रहेगी साथ ही भोजन, अस्थाई आवासीय,अल्पाहार,योग,
उपचार,दवाई अन्य सुविधाएं नि:शुल्क है। वही शिविर प्रभारी अर्जुन कुमार ने भीषण तापमान में लू के प्रकोप से बचने के लिए छाया में रहे पानी अधिक से अधिक पिये और ग्लूकोज,फ्रूट ,ज्यूस का सेवन करे। वही व्याख्याता खेताराम ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर प्रत्येक छात्र छात्राओं को नशे से ओर नशेड़ियों के संगत से दूरी बनाने की अपील की गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें