विशाला में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश , 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Theft-incident-in-Vishala-exposed-01-accused-arrested |
विशाला में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश , 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
सायला ( 26 मई 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में चोरी की वारदातों का खुलासा कर चोरो/नकबजनों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सायला द्वारा दिनांक 24.05.2024 को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की कि हमारे गांव में वायोसा का मंदिर विशाला में अज्ञात चोर ने चोरी किया गया है जिसके तहत् खुलासा करते हुए पर्दाफाश किया गया है और एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
सायला पुलिस थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि श्री ज्ञानचद्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में चोरी की वारदातों का खुलासा कर चोरो/नकबजनों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी, वृत जालोर के सुपरविजन में श्री रामेश्वर भाटी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी सायला के नेतृत्व मे थाना टीम द्वारा मुकदमा संख्या 124 दिनांक 24.05.2024 धारा 457,380 भादस मे मुलजिम कृष्ण कुमार पुत्र मंगलाराम जाति भील उम्र 24 साल निवासी माडकवाडा पुलिस थाना सायला जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से अग्रिम अनुसंधान जारी है।
तरीका वारदात
दिनांक 24.05.2024 को कपुराराम पुत्र तलसाराम जाति चौधरी निवासी विशाला ने रिपोर्ट पेश की कि हमारे गांव में वायोसा का मंदिर विशाला में अज्ञात चोर द्वारा करीबन 1300 रूपये व गोगाजी के मंदिर विशाला से 11 तोला चांदी का छतर एवं मामाजी के मंदिर विशाला का भण्डारा तोड़कर 1400-1500 सौ रुपये चोरी कर ले गया है। जिस पर बाद तलाश के मुलजिम कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीमः
श्री वालाराम हैडकानि 684,
सीताराम कानि. 953,
धर्मपाल बुरडक 579 पुलिस थाना सायला।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें