नर्सेज दिवस पर हीमोफीलिया जागरूकता प्रोग्राम आयोजित कर नर्सेज का किया सम्मान - JALORE NEWS
![]() |
Nurses-were-honored-by-organizing-a-hemophilia-awareness-program-on-Nurses-Day |
नर्सेज दिवस पर हीमोफीलिया जागरूकता प्रोग्राम आयोजित कर नर्सेज का किया सम्मान - JALORE NEWS
जालौर ( 13 मई 2024 ) JALORE NEWS हीमोफिलिया सोसायटी चैप्टर जोधपुर की ओर से जालोर के होटल विजय इंडियाना पैराडाइज मे हीमोफिलिया जागरूकता प्रोग्राम ओर नर्सिंग सम्मान समारोह आयोजित किया गया,
कार्यक्रम में हीमोफीलिया के बारे में जानकारी दी गई और नर्सेज दिवस पर जालौर के नर्सिंग स्टाफ का सम्मान किया प्रमुख चिकित्सा अधिकारीडॉ. पूनम टाक ने सभी नर्सिंग स्टाफ को माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
जोधपुर मथुरा दास माथुर अस्पताल के डॉl. विकास कटवा जी ने हीमोफिलिया पर विस्तृत्त से जानकारी देकर लोगो को हीमोफीलिया के बारे मे जागरूक किया गया उन्होंने हीमोफिलिक मरीजों ओर उनके परिजन के द्वारा पूछे गए सवाल का विस्तार पूर्वक उतर दिए।
हीमोफिलिया सोसायटी चैप्टर जोधपुर के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में आए सभी हीमोफीलिक को बैग दिए गए।
हीमोफिलिया सोसायटी चैप्टर जोधपुर की ओर से अध्यक्ष मदन लाल लखानी, उपाध्यक्ष किशन लाल तंगरिया, यूथ लीडर किशोर राम, ऋतिक परिहार, जितेन्द्र जागिड़ ने भाग लिया। ओर कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी नर्सेज को नर्सेज दिवस की बधाई दी वही इस कार्यकर्म की
सहयोगकर्ता, प्राची कच्छवाह, नोवो नॉर्डिक ने भी हीमोफीलिया के बारे मे बताया इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक पुष्पेंद्र भारती, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान, हुकमाराम, विरमाराम राणा रमजान खान, जयश्री पंवार,राधेश्याम सोलंकी राजकुमार, रमेश चितारा,मनोहरलाल, किशोर कुमार परमार ,मानाराम, जितेंद्र भाटी ,रमेश राणा , अल्केश कुमार ,अशोक बिश्नोई, जब्बरमल, दिनेश बिश्नोई, कमलेश बामनिया ,असलम शेख ,मोहम्मद साजिद, केशव ओझा , मुकेश सैनी सहित कई लोग उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें