विश्व उच्च रक्तचाप दिवस : प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना - JALORE NEWS
World-Hypertension-Day-Promotional-vehicle-flagged-off |
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस : प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना - JALORE NEWS
जालोर ( 17 मई 2024 ) JALORE NEWS विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के उपलक्ष में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. भजनाराम विश्नोई ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. भजनाराम विश्नोई ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 मई को जिले में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया गया। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के उपलक्ष में जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में आमजन के रक्तचाप की जांच की गई तथा रक्तचाप को नियंत्रण रखने की जानकारी दी गई।
उन्होने बताया कि विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाने का मुख्य उद्वेश्य आमजन को उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूक करना है। क्योकीं जानकारी के अभाव के कारण दुनिया भर में हाइपरटेंशन के कारण हृदय रोग की संभावना अधिक हो जाती है। उच्च रक्तचाप होने का कारण खराब जीवनशैली, और शारीरिक गतिविधियां में कम भाग लेना भी है।
विभाग द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों पर समय समय पर विभिन्न शिविर एवं गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को हाइपरटेंशन की जांच एवं सम्पूर्ण जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है ताकि समय रहते ही उच्च रक्तचाप के फैलाव तथ उच्च रक्तचाप को नियिंत्रत किया जा सकें।
रक्तचाप को नियंत्रित रखने के लिए नियमित भोजन, स्वस्थ आहार, आहार में नमक (सोडियम) कम उपयोग करें, घुम्रपान एवं शराब से दुर रहें, नियमित व्यायाम, नियमित अपने रक्तचाप की जांच करवाएं।
इस अवसर पर भौमाराम चौधरी, विजेन्द्र परमार, अभिमन्यु सिंह, इमरान बेग, शंकर सुथार, सुनील खत्री, रविन्द्र कुमार, भरत कुमार, मोहनलाल समेत कई जन उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें