एक पहल : वजेगढ़ परिवार के सभी सदस्य ने मिलकर वृक्षारोपण मां के नाम वृक्षारोपण किया - JALORE NEWS
An-initiative-All-the-members-of-the-Vajegarh-family-together-planted-trees-in-the-name-of-Mother |
एक पहल : वजेगढ़ परिवार के सभी सदस्य ने मिलकर वृक्षारोपण मां के नाम वृक्षारोपण किया - JALORE NEWS
डिसा ( 29 जुन 2024 ) जालोर शहर के निवासी नगर परिषद् जालोर पार्षद दिनेश बारोट के स्व रूखमणिदेवी w/o वजेरामजी बारोट उम्र 97 वर्ष में माता जी का निधन 23 जुन 2024 को हो गई है। जिसके बाद में आज 29 जुन 2024 को एक पहल की शुरुआत किया गया है और दिनेश बारोट ने बताया कि आज 29 जुन को हमारे पुरे वजेगढ़ परिवार के सभी सदस्य ने मिलकर वृक्षारोपण मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
साथ ही साथ में बताया गया है कि जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए जरूरत है जल ,जंगल, और जमीन , तीनों इसका प्रमुख आधार है, आज देश की आबादी का बड़ा हिस्सा स्वच्छ व सुरक्षा पानी, जैसे मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है, पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो रहा है, और हो चुका है
एक दिशा में समाज और सरकार, हम सभी और समाज हम ,को वृक्षारोपण के रूप में एक जन आंदोलन बनाने के लिए सोचना चाहिए जिसके लिए समाज की सहभागिता होना, पहली और आवश्यक शर्त है, कोई भी नीति या नियम प्रभावित परिणाम तभी देता है जब समाज की सहभागिता उसमें वृक्षारोपण के रूप में पूर्ण हो पर्यावरण कैसा मामला है किसी जीवन से सीधा जुड़ा हुआ है पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान अति महत्वपूर्ण मुद्दा है ,,क्योंकि जीवन दायिनी मंत्र ही यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा हम धरती पर रहने वाले सभी निवासियों की भौतिक समृद्धि की होड़ में ऐसे वर्ड त्यौहार श्रद्धांजलि सामाजिक कार्यक्रम वी ऐसे कई कार्यक्रम से में इस वृक्ष अरुण गोपाल अभियान को हम सभी मिलकर निरंतर पर्यावरण संरक्षण के लिए स्थाई आदत बनानी चाहिए जन्मदिन हो, चाहै देहावसान हो, चाहे सामाजिक से जुड़े ऐसे कई कार्यक्रम हो, हम सभी मिलकर, और मां के नाम पर बेटी के नाम पर परिवार के किसी सदस्य के नाम पर एक पौधा हमें जरूर लगाना चाहिए ।
कोई त्रुटि हो तो क्षमा करें
इस मौके पर उपस्थित नव पट्टी के सभी समाज बंधु मित्रगण प्रवीण भाई एमएलए भरत भाई अमेंरगढ़ प्रभारी, गोवा भाई पूर्व एमएलए, डीवाईएसपी याग्निक साहब, लायन प्रवीण भाई जैन, लॉयन लक्ष्मी नारायण अग्रवाल जालौर ओबीसी मोर्चा दिलीप भाई सोलंकी डॉ भूपेंद्रभाई चौधरी, भीनमाल नानजीचौधरी ,कृष्णा हॉस्पिटल रानीवाड़ा वहां सभी गांव वासी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें