Jalore News
पूर्व जिला प्रमुख स्व० ऊक सिंह देवल की पुण्यतिथि पर पहाड़पुरा में भजन संध्या कार्यक्रम - JALORE NEWS
![]() |
Bhajan-evening-program-in-Paharpura-on-the-death-anniversary-of-former-district-chief-Late-Ook-Singh-Dewal |
पूर्व जिला प्रमुख स्व० ऊक सिंह देवल की पुण्यतिथि पर पहाड़पुरा में भजन संध्या कार्यक्रम - JALORE NEWS
पत्रकार ईश्वर परिहार जसवंतपुरा
रानीवाड़ा ( 8 जुन 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले के पूर्व जिला प्रमुख स्व० श्री ऊक सिंह देवल की 21वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव पहाड़पुरा में देवल परिवार की ओर से आज दिनांक 9 जून को शाम 7 बजे भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है। सुप्रसिद्ध भजन गायक जोग भारती द्वारा अपनी मधुर वाणी से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि मेरे आदर्श एवं प्रेरणास्त्रोत बड़े भाई स्व० श्री ऊक सिंह जी देवल ने अपने सार्वजनिक जीवन में जनसेवा के जो काम किए थे वो आज भी जालोर जिलेवासियों की यादों में अमिट हैं। देवल ने आमजन से अपील की है कि भजन संध्या और प्रसादी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्यात्मा को श्रृद्धांजलि अर्पित करने पधारे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें