Bhinmal news
निंबावास में दी वित्तीय साक्षरता की जानकारी - BHINMAL NEWS
Information-on-financial-literacy-given-in-Nimbawas |
निंबावास में दी वित्तीय साक्षरता की जानकारी - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 5 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS भीनमाल पंचायत समिति के निकटवर्ती निम्बावास में मनरेगा स्थल पर भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान व एसबीआई द्वारा संचालित मनिवाईज वित्तीय साक्षरता केंद्र क्रिसील फाउंडेशन के तहत जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया।
जिसमे वित्तीय साक्षरता केंद्र से सेंटर मैनेजर भंवरलाल परिहार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा,जीवन ज्योति बीमा,बचत, ATM के सही उपयोग तथा, किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी नहीं देने व अटल पेंशन, खाते में KYC, जनधन खाते के फायदे व फर्जी कंपनियों से लोन नहीं लेने व वित्तिय बचाव के बारे में बताया गया।
फील्ड कोऑर्डिनेटर जनता मेघवाल ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मनरेगा मेट अनिल कुमार सहित नरेगा कार्मिक मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें