जालौर बड़ी खबर : प्री-डीएलएड परीक्षा-2024 में पकड़ी एक डमी परीक्षार्थी से पुछताछ जारी - JALORE NEWS
![]() |
Interrogation-of-a-dummy-candidate-caught-in-Pre-D.El.Ed-Exam-2024-is-going-on |
जालौर बड़ी खबर : प्री-डीएलएड परीक्षा-2024 में पकड़ी एक डमी परीक्षार्थी से पुछताछ जारी - JALORE NEWS
जालौर ( 30 जुन 2024 ) जालोर में रविवार को 44 परीक्षा केन्द्रों पर प्री-डीएलएड परीक्षा हुई। इसमें बिशनगढ थाना क्षेत्र के उम्मेदाबाद केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने पहुंची परीक्षार्थी को पुलिस ने हिरासत में लिया। बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट और फोटो का मिलान नहीं होने पर छात्रा को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया।
बिशनगढ थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया- रविवार को प्री-डीएलएड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदाबाद स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी रोल नंबर 16402916 निवासी पुलिस थाना बागोड़ा के दांतीवास निवासी भगवती पुत्री मोहनलाल बिश्नोई के स्थान पर डमी परीक्षार्थी को हिरासत में लिया है।
आज दिनांक 30.06.2024 को आयोजित प्री बीएसटीसी परीक्षा 2024 मे परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदाबाद में परीक्षार्थी रोल नंबर 16402916 भगवती पुत्री मोहनलाल जाति बिश्नोई निवासी दांतीवास पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर के स्थान पर डमी परीक्षार्थी सुश्री निरमा कुमारी पुत्री आसुराम जाति विश्नोई उम्र 23 साल निवासी भालनी पुलिस थाना बागोड़ा जिला सांचौर को बायोमेट्रिक पहचान हेतु परीक्षण किया गया तो डमी परीक्षार्थी का अगुष्ठ निशान व फोटो का मिलान नही होने से केंद्र अधीक्षक प्रभारी श्री मंसाराम राणा केंद्र अधीक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदाबाद द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। केद्र अधीक्षक की रिपोर्ट पर डमी परीक्षार्थी निरमा कुमारी द्वारा मुल परीक्षार्थी भगवती कुमारी के स्थान पर परीक्षा देने पर उक्त परीक्षार्थी निरमा कुमारी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्व धारा 419,420,120बी भादस व 3,4,5,6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनो की रोकथाम 1992) मे मुकदमा दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
बायोमैट्रिक जांच में फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुए
पुलिस ने बताया- डमी अभ्यर्थी बागोड़ा थाना क्षेत्र के भालनी निवासी निरमा कुमारी (23) पुत्री आसुराम विश्नोई को बायोमैट्रिक पहचान के लिए पकड़ा गया। नैनाराम पुत्र सूजाराम जाति मेघवाल निवासी उम्मेदाबाद द्वारा बायोमेट्रिक परीक्षण किया गया तो डमी परीक्षार्थी के अंगुठे के निशान का मिलान नहीं हो पाया। बिशनगढ़ थाना अधिकारी पन्नालाल कर रहे गहनता से पूछताछ
इसकी सूचना केंद्र अधीक्षक प्रभारी मंसाराम राणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदाबाद के केंद्र अधीक्षक और डमी परीक्षार्थी की सूचना केंद्र अधीक्षक के द्वारा सूचना पर पुलिस जाब्ता पहुंचा। इस दौरान पूछताछ में डमी परीक्षार्थी निरमा कुमारी द्वारा भी कबूल किया गया कि वो परीक्षार्थी भगवती कुमारी के स्थान पर परीक्षा देने सेंटर पर पहुंची थी। मामले में केंद्र अधीक्षक की ओर से कार्रवाई की जा रही है।
जालोर आहोर व सायला में बने 44 परीक्षा केंद्र
जालोर में प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए जालोर, आहोर व सायला में 44 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जहां 12.30 से 3.30 बजे तक 10 हजार 254 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के समन्वयक प्रो. मोहम्मद इरफान ने बताया- प्री-डीएलएड परीक्षा 2024 के लिए जालोर खंड में 24, आहोर खंड में 10 और सायला में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें कुल 10 हजार 254 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें