चिकित्सा विभाग जसवंतपुरा ने झोलाछाप , नीम हकीम के विरुद्ध छेड़ा महा अभियान - JALORE NEWS
Jaswantpura-Medical-Department-launched-a-massive-campaign-against-quacks-and-quacks |
चिकित्सा विभाग जसवंतपुरा ने झोलाछाप , नीम हकीम के विरुद्ध छेड़ा महा अभियान - JALORE NEWS
जसवंतपुरा ( 4 जून 2024 ) JALORE NEWS श्रीमान निदेशक जन स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार अनाधिकृत रूप से संचालित निजी क्लीनिको तथा नीम हकीमों के विरुद्ध कार्यवाही करने की पालना में डॉक्टर प्रशांत सेन बीसीएमओ जसवंतपुरा को ग्राम पावली में अनाधिकृत रूप से निजी क्लीनिक संचालन कर मरीजों के इलाज की सूचना प्राप्त हुई ।
इस पर डॉक्टर प्रशांत सेन ने खंड स्तरीय कमेटी गठन कर तुरंत प्रभाव से क्लीनिक पर कार्यवाही करते हुए क्लीनिक को सीज किया l
डॉक्टर सेन ने कहा कि खंड में इस प्रकार के झोलाछाप अवैध क्लीनिक खोलकर बिना अनुभव के मरीजों का इलाज करते हैं जिससे मरीजों के जान व माल की हानि होती है आगे भी कमेटी द्वारा ब्लॉक के इन झोलाछाप नीम हकीम के अवैध चिकित्सालय पर मिशन को जा जारी रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें