डाक मत पत्रों की गणना में भाजपा उम्मीदवार लुम्बाराम को मिले सबसे अधिक 3078 मत - JALORE NEWS
In-the-counting-of-postal-ballots-BJP-candidate-Lumbaram-got-the-highest-number-of-3078-votes |
डाक मत पत्रों की गणना में भाजपा उम्मीदवार लुम्बाराम को मिले सबसे अधिक 3078 मत - JALORE NEWS
जालोर ( 4 जून 2024 ) JALORE NEWS जालोर संसदीय क्षेत्र (18) में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत कुल प्राप्त 6635 डाक मत पत्रों की दो टेबलों पर गणना की गई जिसमें 6230 डाक मत पत्र वैध पाये गये वही 405 डाक मत पत्र खारिज किये गये।
जालोर संसदीय क्षेत्र (18) की रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि जालोर संसदीय क्षेत्र में पोस्टल बैलेट की गणना में भारतीय जनता पार्टी के लुम्बाराम को 3078 मत, इंडियन नेशनल काँग्रेस के वैभव गहलोत को 3036 मत, भारत आदिवासी पार्टी के ओटाराम को 32 मत, भीम ट्राइबल काँग्रेस के टीकमा राम भाटी को 7 मत, इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के फोजाराम को 4 मत, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के मोतीलाल को 7 मत, निर्दलीय उम्मीदवार कालूराम मेघवाल को 5 मत, दलाराम को 15 मत, दिनेश सिंह को 11 मत, देवाराम को 8 मत, रमेश कुमार भण्डारी को 1 मत व शकुर को 6 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा को 20 मत पोस्टल बैलेट के रूप में प्राप्त हुए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें