चिकित्सा विभाग जसवंतपुरा ने झोलाछाप - नीम हकीमो के विरुद्ध कि कार्यवाही - JALORE NEWS
![]() |
Medical-department-Jaswantpura-took-action-against-quacks-and-quacks |
चिकित्सा विभाग जसवंतपुरा ने झोलाछाप - नीम हकीमो के विरुद्ध कि कार्यवाही - JALORE NEWS
पत्रकार ईश्वर परिहार जसवंतपुरा
जसवंतपुरा ( 29 जुन 2024 ) श्रीमान निदेशक जन स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार अनाधिकृत रूप से संचालित निजी क्लीनिको तथा नीम हकीमों के विरुद्ध कार्यवाही करने की पालना में डॉक्टर प्रशांत सेन बीसीएमओ जसवंतपुरा को ग्राम राजीकावास मैं अनाधिकृत रूप से निजी क्लीनिक संचालन कर मरीजों के इलाज की सूचना प्राप्त हुई इस पर डॉक्टर प्रशांत सेन ने खंड स्तरीय कमेटी गठन कर तुरंत प्रभाव से क्लीनिक पर कार्यवाही करते हुए क्लीनिक को सीज किया l
डॉक्टर सेन ने कहा कि खंड में इस प्रकार के झोलाछाप अवैध क्लीनिक खोलकर बिना अनुभव के मरीजों का इलाज करते हैं जिससे मरीजों के जान व माल की हानि होती है आगे भी कमेटी द्वारा ब्लॉक के इन झोलाछाप नीम हकीम के अवैध क्लीनिक पर मिशन को जा जारी रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें