लालकुआं-राजकोट-लालकुआं वीकली ट्रेन जोधपुर होकर गुजरेगी , सात जुलाई से 29 सिंतबर तक ट्रेन के होंगे 13 ट्रिप
Operation-will-be-done-from-Jodhpur-Samdari-Jalore-Raniwada-route |
जोधपुर-समदड़ी-जालोर-रानीवाड़ा रुट से होगा संचालन - Operation will be done from Jodhpur-Samdari-Jalore-Raniwada route
पत्रकार श्रवण कुमार ओड जालोर
जोधपुर ( 27 जून 2024 ) रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रारंभ की जा रही । लालकुआं-राजकोट-लालकुआं स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेलवे स्टेशन होकर गुजरेगी।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 13 ट्रिप के लिए इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 7 जुलाई से 29 सितंबर तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ट्रेन 05045,लालकुआं-राजकोट स्पेशल 7 जुलाई से 29 सितंबर तक (13 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को दोपहर 1.10 बजे प्रस्थान कर सोमवार सुबह 6.10 बजे जोधपुर आगमन व 6.25 बजे प्रस्थान कर सायं 6.10 बजे राजकोट पहुंच जाएगी।
इसी प्रकार ट्रेन 05046, राजकोट-लालकुआं स्पेशल 8 जुलाई से 30 सितंबर तक(13 ट्रिप) राजकोट से प्रत्येक सोमवार को रात्रि साढ़े दस बजे प्रस्थान कर मंगलवार सुबह 10.15 बजे जोधपुर आगमन कर 10.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार को सुबह 4.05 बजे लालकुआं पहुंच जाएगी।
इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
ट्रेन आवागमन में किच्छा,बहेड़ी, भोजीपुरा,इज्जत नगर,बरेली सिटी,बरेली जंक्शन,बदायूं,सोरो,कासगंज,हाथरस सिटी,मथुरा कैंट,मथुरा जंक्शन,भरतपुर दौसा,जयपुर,फुलेरा,नावा सिटी,कुचामन सिटी,मकराना,डेगाना,मेड़ता रोड,गोटन,जोधपुर,लूनी,समदड़ी,मोकलसर,जालोर,मोदरान,मारवाड़ भीनमाल,रानीवाड़ा,धनेरा, भीलड़ी,पाटण, मेहसाणा, सुरेंद्रनगर व वांकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
जोधपुर-समदड़ी-जालोर-रानीवाड़ा रुट से होगा संचालन , ट्रेन की सारिणी समय पर पहुंचेगी
होंगे कुल 20 डिब्बे
ट्रेन में यात्रियों के लिए 1 सेकंड एसी,5 थर्ड एसी,8 स्लीपर,3 जनरल,1 पेंट्रीकार व दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 कोच होंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें