आमजन के विकास कार्यों के लिए भाजपा कटिबद्ध है सांसद देवजी पटेल - SANCHORE NEWS
Serving-living-beings-is-serving-God-BJP-District-President-Shravan-Singh-Rao-Borli |
जीव सेवा ही प्रभु सेवा - भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली - Serving living beings is serving God - BJP District President Shravan Singh Rao Borli
सांचौर ( 2 जुन 2024 ) SANCHORE NEWS भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी एवम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश में चल रहे सामाजिक सरोकार अभियान के तहत सांचौर विधानसभा में सांसद देवजी पटेल द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरळी को अध्यक्षता में सामाजिक सरोकार अभियान का आगाज किया गया ।
कार्यक्रम में पक्षियों के पानी हेतु मिट्टी के परिंडे , पक्षियों के लिए मिट्टी के घोंसले, अनाज के लिए अनाज पात्र वितरण का आगाज किया गया एवम वरिष्ठ कार्यकताओं के साथ विधानसभा विकास की चर्चा की गई ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कहा की भीषण गर्मी को देखते हुए हम सभी को अपने आस पास पक्षियों और पशुओं के लिए पानी , चुग्गा, हरि घास की यथा शक्ति व्यवस्था करनी चाहिए ।
जीव सेवा ही प्रभु सेवा है ।
भारतीय जनता पार्टी के सरकार में आम जन के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाएंगे ।
सांसद देवजी पटेल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे पड़ी पार्टी है हमारी डबल इंजन की सरकार है सांचौर की जनता के विकास के लिए में हर समय आप लोगो के साथ हु ।
जालोर सिरोही सांचौर जिले की जनता के हर सुख दुख में साथ हु।
भारतीय जनता पार्टी कार्यकताओं की पार्टी है पार्टी के साथ वफादारी करने वालो को समय समय पर उचित परिणाम मिलते है ।
सांचौर विधानसभा के लिए हर समय भाजपा कार्यालय खुला है जहा सभी को समस्याओं के समाधान का पूर्ण प्रयास किया जाएगा ।
पूर्व जिला प्रमुख बन्ने सिंह गोहिल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और भाजपा 400 पार सीटों के साथ बहुमत प्राप्त करेगी ।
कार्यक्रम का संचालन महेंद्रसिंह झाब द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकताओं द्वारा गावो की समस्याओं को बताया गया जिसका शीघ्र निस्तारण हेतु चर्चा की गई ।
कार्यक्रम में 1000 परिंडे एवम 800 घोंसला का वितरण किया गया ते आगे भी इस योजना के तहत परिंडे वितरण किए जायेंगे ।
इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, सासद देवजी पटेल, पूर्व जिलाप्रमुख बन्नेसिंह गोहिल , राणा साहब देवीसिह सुराचंद, चितलवाना पूर्व प्रधान हनुमान प्रसाद भादू, मोडसिह गोहिल भागीरथ जोशी अमराराम देवासी, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह झाब, जिला मंत्री जोगाराम पुरोहित, जिला मिडिया भावेश सोनी, हरिओम केवलाराम सांवलाराम पुरोहित, भाखराराम विश्नोई, चुन्नीलाल खजड़ियाली दलपतसिंह रणेदर भारताराम देवासी रुपाराम गहलोत साचौर मंडल अध्यक्ष शंभूसिंह राव साचोर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हंजारीमल सीलू, सत्यपुर मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सरवाना चितलवाना मंडल अध्यक्ष सांवलाराम माली टाॅपी डुगरी मंडल अध्यक्ष हुकमाराम जाट केसूरी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह झाब मंडल अध्यक्ष रामगोपाल बुड़िया गजेंद्र सिंह कारोला सोमदान चारण भूराराम छिपा चोथाराम कोली जामाराम चौधरी भोमाराम पुरोहित नरेश पुरोहित सायब खा, छोगाराम चौधरी पार्षद पवन जीनगर पार्षद हंजारीमल प्रजापत डूंगर सिंह कारोला भरत जीनगर करमीराम देवासी विष्णु जीनगर, भीखाराम विश्नोई गंगदाराम चौधरी देवराज चौधरी, दुर्गाराम बेनीवाल, ललित सुथार अमराराम चौधरी, मांगीलाल दर्जी सहित भारतीय जनता पार्टी के सेकडो वरिष्ट कार्यकता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें