साहब हम सबको महीने महीने हफ्ता भेजते है - SIROHI NEWS
Sir-sends-weekly-payments-to-all-of-us-every-month |
साहब हम सबको महीने महीने हफ्ता भेजते है - SIROHI NEWS
सिरोही ( 30 जुन 2024 ) SIROHI NEWS सिरोही जिला मुख्यालय पर धड़ल्ले से बिक रहा एमआरपी से अधिक राशि पर शराब की हो रही बिक्री। जब दुकानदार से पूछा की यहां रेट लिस्ट कहा है तो उन्होंने बताया की सब हफ्ता जाता है। उपर तक नारीयल देना पड़ता है।
और जब उनसे यह पूछा की तय राशि से अधिक की बिक्री शराब क्यो करते तो उन्होंने कहा की हमे दुकान के मालिक ने साफ निर्देश दिए है की कोई भी लाडसाहब क्यो नही हो जितना लूट सको लूटो हम सबका मुह में पैसे ठुसते है।
जिला मुख्यालय सिरोही कोर्ट परिचर जिला कलेक्टर कार्यलय sp कार्यलय से महज 200 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान नम्बर 11 पर धड़ाधड़ से शराब की बिक्री तय अनुसार राशि MRP से अधिक मूल्य पर बिक्री हो रही है।
जिला प्रशासन आबकारी विभाग पुलिस विभाग के नाक के नीचे से सरेआम नियमो को लाट मार रहे है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें