समाजसेवी रमेश छाजेड़ रामसर द्वारा पिछले तीन माह में कुल 2208 टैंकर की जलापूर्ति की गई - BHINMAL NEWS
The-drinking-water-supply-mission-started-in-the-scorching-heat-was-concluded |
भीषण गर्मी में शुरू किए गए पेयजल आपूर्ति मिशन का किया समापन - The drinking water supply mission started in the scorching heat was concluded
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS मानव सेवा संस्थान जोधपुर के द्वारा पिछले तीन माह में प्रचंड गर्मी के दौरान जोधपुर, पचपदरा, बाड़मेर, जैसलमेर सहित दूर-दराज के क्षेत्रों में संचालित गौ-शालाओं, विद्यालयों, सार्वजनिक प्याऊ, बाल गृह, वृद्धजन आश्रम, धर्मशाला एवं विभिन्न स्थलों पर कुल 2208 ट्रेक्टर-टैंकर की जलापूर्ति की गई है।
संस्थान के अध्यक्ष रमेश छाजेड़ रामसर ने बताया कि माह अप्रेल से जून तक मारवाड़ में भीषण गर्मी के कारण गौ वंश एवं अन्यत्र स्थलों पेयजल की भारी समस्या को देखते हुए संस्थान द्वारा जोधपुर संभाग एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित गौ-शालाओं, सार्वजनिक स्थलों, बालगृहों, वृद्धाश्रमों, धर्मशालाओं एवं प्याऊ में टैंकर के माध्यम से कुल 2208 टैंकर की जलापूर्ति की गई है।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अति आवश्यक अभियान में संस्थान के साथ जुड़े हुए तमाम दानदाताओं ने अपना निरंतर सहयोग किया । जिसके लिए मानव सेवा संस्थान उन सभी दानदाताओं का ह्रदय पूर्वक आभार प्रकट करता है । जल सेवा मिशन के साथ-साथ संस्थान ने गौ-वंश व पशु-पक्षियों के लिए भी हरा चारे, गुड़, बिस्किट, दाना इत्यादि की भी व्यवस्था की गई ।
इसके अतिरिक्त वृद्धाश्रम में जरूरत की सामग्री का सहयोग किया गया । यह समस्त सेवाए संस्थान की और से निरन्तर शुरू रहेगी। यह विदित है कि मानव सेवा संस्थान पिछले 15 वर्षों से जीवदया एवं मानवीय सेवा में अग्रणी संस्थान के रूप में अपना कार्य कर रहा है। संस्थान के द्वारा जरूरतमंद एवं निर्धन परिवारों को प्रतिमाह खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाना, विद्यार्थियो को पाठ्य सामग्री, बीमारों का इलाज करवाना, गौ-वंश एवं जीव-जन्तुओं के भोजन की व्यवस्था इत्यादि आवश्यक सहयोग किया जा रहा है। रमेश छाजेड़ रामसर ने जल सेवा मिशन के समापन की घोषणा करते हुए बताया कि जहां पर पेयजल की समस्या है, वहां पर जलापूर्ति जारी रहेगी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें