विशाल भजन संध्या "एक शाम गौ माता के नाम" मलकेश्वर मठ में हुई आयोजित - JALORE NEWS
Bhajan-Sandhya-was-organized-for-the-land-of-Gau-Hospital |
गौ चिकित्सालय की भूमि के लिये आयोजित हुई भजन संध्या , कलाकारों की शानदार भजनों की प्रस्तुति पर झूमे श्रोता - A bhajan evening was organised for the land of the cow hospital, the audience danced to the wonderful bhajans presented by the artists
जालोर ( 10 जून 2024 ) JALORE NEWS गऊ रक्षा सेवा संस्थान के तत्वाधान में गौ चिकित्सालय की भूमि के लिये "एक शाम गौ माता के नाम" भजन संध्या शहर के मलकेश्वर मठ में रविवार रात को भेरूनाथ अखाडा के प्रेमनाथजी महाराज व मलकेश्वर मठ के श्रवण भारतीजी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुई।
गऊ रक्षा सेवा संस्थान जालोर के सचिव अर्जुन माली ने बताया कि बीमार गायों के लिये जालोर में संस्थान द्वारा भामाशाहों के सहयोग से पिछले लंबे समय गऊ रक्षा उपचार केंद्र का संचालन अस्थाई जमीन पर किया जा रहा है। जिसके लिये स्थाई जमीन को लेकर भामाशाहों के सहयोग से भजन संध्या का आयोजन गौरत्न भजन गायक ओम मुंडेल व देवेन्द्र लांबिया की भजनों की प्रस्तुति से आयोजित हुई। भजन संध्या की शुरुआत गायक देवेन्द्र लांबिया के द्वारा गणपति वन्दना से की गई एवं इनके द्वारा सालासर में हनुमान बिराजे रे आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये गौरत्न भजन गायक ओम मुंडेल द्वारा गुरु वन्दना वारी जाऊ जी, बल्हारी जाऊ जी से शुरुआत कर इण दुनिया में गऊ माता भगवान कईजे, छोटी- छोटी गैया, छोटे- छोटे ग्वाल, वेगा पधारो म्हारा कृष्ण कन्हैया, म्हारा तेजाजी सुपर डुपर सहित एक बढ़कर एक बहुत ही सुन्दर भजनों से प्रस्तुति देकर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना में स्वर्गवासी गौसेवक भरत टांक को श्रृद्धांजलि दी गई एवं उनकी दोनों बच्चियों द्वारा मेहमानों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये गऊ रक्षा सेवा संस्थान के अध्यक्ष छगन माली सहित उनकी पूरी टीम ने सभी गौभक्तों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर परिषद उपसभापति अम्बालाल व्यास, दी जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैलाश माहेश्वरी, सचिव कैलाश लखारा, दिलीप सेन, सुरेश नागर, मचनाराम जाट, पीराराम सोनी, सुरेश पुरोहित, कैलाश प्रजापत, भीखाराम चौधरी, विक्रम मेघवाल, तौलाराम चौधरी, रामचंद्र शर्मा, दिनेश गोदारा, गजेंद्र सोलंकी, हितेश चौधरी पाणवा, प्रकाश सांखला सहित बड़ी संख्या में गौसेवक व गौभक्त उपस्थित रहे।
भामाशाहों ने गौमाता के चिकित्सालय की जमीन के लिये दिल खोलकर किया दान
भजन संध्या में गौरत्न भजन गायक ओम मुंडेल द्वारा प्रेरित करने पर भामाशाओ द्वारा गौमाता के चिकित्सालय हेतु दिल खोलकर दान किया गया जिसमें चिकित्सालय हेतु एंबुलेंस, ट्रैक्टर, पानी के लिये टैंकर, ट्रैक्टर ट्राॅली, एक महिला दानदाता ने अपने पहनी हुई सोने की अंगूठी सहित करीब 50 लाख रुपये नकद राशि की घोषणा भामाशाओ द्वारा की गई जिसमें चौधरी समाज रोपसी, बलवीरसिंह बोया, जबराराम घांची व जोधाराम चौधरी मांडवला, हवा कंवर बालवाडा, रामलाल देवासी, किशनलाल (लालपोल), दीपक दवे, भरत पटेल, गऊ रक्षा सेवा संस्थान इकाई डांगरा, बालवाडा व मांडवला सहित अनेकों दानवीरो का सहयोग सराहनीय रहा। भजन संध्या में एकत्रित राशि चिकित्सालय की भूमि के लिये काम ली जायेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें