दो भामाशाह तथा स्कूल की तरफ से 407 पौधे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा में लगाए - JALORE NEWS
![]() |
407-saplings-were-planted-in-Government-Higher-Primary-School-Kheda-on behalf-of-two-philanthropists-and-the-school |
दो भामाशाह तथा स्कूल की तरफ से 407 पौधे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा में लगाए - JALORE NEWS
जालौर ( 22 जुलाई 2024 ) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा में दो भामाशाह विक्रम देवासी तथा कांतिलाल मेघवाल वह शिक्षकों व बालको ने मिलकर किया पौधारोपण कार्यक्रम के तहत प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार सैनी की उपस्थिति में विद्यालय व गांव को हरा-भरा बनाने के लिए विभिन्न प्रजातियों के 407 पौधों को लगाया गया ।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार सैनी ने बच्चों को बताया कि पेड़ अपने जीवन में किस तरह उपयोगी है तथा सभी बच्चों को शपथ दिलाई की इन पौधों की देख रेख करके इनको बड़ा करके स्कूल ओर गांव में हरियाली लाएंगे और पर्यावरण को बचाएंगे , पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है और प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है। एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है। एक तरह से पेड़ लगाने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है।
इस मौके पर विक्रम कुमार (पशु कंपाउंडर) ने बताया कि पेड़ पौधे लगाने से ही सिर्फ पर्यावरण को नहीं बचा सकते हमें सभी को मिलकर इन पेड़ पौधों की समय समय पर देखभाल भी करनी होगी जैसे समय समय पर इनको पानी देना आदि इस मौके पर SMC अध्यक्ष व सदस्य कांतिलाल मेघवाल, ओंकाराम, बाबूलाल, पूर्व संरपच करताराम चौधरी, भोलाराम देवासी, खेती जी चौधरी व विद्यालय समस्त स्टॉफ समस्त छात्र छात्राए उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें