जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में प्रवेश के लिए अल्पसंख्यक छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित - JALORE NEWS
![]() |
Applications-are-invited-from-minority-girl-students-for-admission-in-minority-girls-hostel |
जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में प्रवेश के लिए अल्पसंख्यक छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित - JALORE NEWS
जालोर ( 5 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा शैक्षणिक 2024-25 के लिए जिला मुख्यालय जालोर पर प्रस्तावित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में प्रवेश के लिए 15 जुलाई तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 की अवधि में जिला मुख्यालय जालोर पर प्रस्तावित अअल्पंसख्यक बालिका छात्रावास में प्रवेश के लिए कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओं, पाठ्यक्रम व कोचिंग संस्थाआें (विद्यालयों, महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं व व्यावसायिक शिक्षण संस्थाओं आदि) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत जालोर शहर से बाहर की निवासी ऐसी छात्राएँ पात्र हैं, जो जिला मुख्यालय जालोर पर अध्ययनरत हैं तथा जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 8 लाख रूपये से कम है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र आवश्यक अर्हताओं व दस्तावेजों संबंधी विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट www.minority.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जालोर में अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2024 तक डाक द्वारा जिला कार्यालय की मेल आईडी अथवा व्यक्तिशः जमा करवाये जा सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें