विधालय में भामाशाह द्वारा कंप्यूटर सिस्टम भेंट किया - JALORE NEWS
Bhamashah-donated-a-computer-system-to-the-school |
विधालय में भामाशाह द्वारा कंप्यूटर सिस्टम भेंट किया - JALORE NEWS
जालौर ( 18 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS आज के तकनीकी युग में विद्यालय के कार्यों को सम्यक रूप मे पूरा करने के लिए संसाधन विद्यालय की महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है, इसे पूरा करने के लिए भामाशाहों को आगे आना चाहिए। भामाशाहों द्वारा प्रयास और सहयोग करने पर ग्रामीण इलाकों में आधुनिक प्रणाली द्वारा शिक्षा खेलकूद और सभी कार्य संपन्न हो पाएंगे।
यह बात ग्राम पंचायत ओडवाडा निकटवर्ती गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाणवा में भामाशाह कुलदीपसिंह ने कही। भामाशाह द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाणवा को कार्यालय कार्य के लिए कंप्यूटर सिस्टम भेंट किया तथा बालकों को कंप्यूटर की तकनीकी समझने हेतु अपील की गई। संस्थाप्रधान देवीसिंह परिहार ने बताया कि विद्यालय के शारीरिक शिक्षक गणपतसिंह मंडलावत की प्रेरणा से भामाशाह रावतसिंह पुत्र चुनसिंह परिहार निवासी पाणवा द्वारा विद्यालय को नवीन कंप्यूटर सिस्टम भेंट कर विद्यार्थी हितार्थ इसका उपयोग करने को सुप्रीम भेंट किया है।
विद्यालय परिवार ने साधुवाद देते हुए बताया कि भामाशाह रावतसिंह परिवार द्वारा पूर्व में भी विद्यालय में पानी की प्याऊ का निर्माण व जीर्णोधार भी करवाया गया है। साथ ही छात्रों के अध्ययन हेतु लोहे के मेज स्टूल की भी व्यवस्था की है। भामाशाह ने विद्यालय विकास, खेल और संसाधन हेतु हर समय आगे आने का आश्वासन दिया।
कंप्यूटर सिस्टम भेंट करते समय भामाशाह परिवार से कुलदीपसिंह, भरतसिंह, चंदनसिंह और तुषार सहित विद्यालय स्टाफ हनुमानराम,गणपतसिंह मंडलावत, मंजू चौधरी, पूजा चौहान, अजयकुमार, सुमित्रा खोखर सहित कई लोग उपस्थित रहे।
बालकों ने विध्यालय में नया सिस्टम पाकर इसका उपयोग करना सीखने का प्रयास कर भामाशाह परिवार से प्रेरणा ली।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें