सेवा व पर्यावरण पखवाड़ा के तहत भारत विकास परिषद् ने किया रक्तदान - JALORE NEWS
![]() |
Bharat-Vikas-Parishad-donated-blood-under-the-service-and-environment-fortnight |
सेवा व पर्यावरण पखवाड़ा के तहत भारत विकास परिषद् ने किया रक्तदान - JALORE NEWS
जालोर ( 5 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS भारत विकास परिषद् ,जालोर की ओर से चल रहे सेवा व पर्यावरण पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय सामान्य चिकित्सालय ब्लड बैंक में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीणा, विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूनम टाक तथाउप नियंत्रक डॉ. राजेश शर्मा थे। जबकि कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में परिषद् के प्रान्तीय उपाध्यक्ष (सेवा ) पदमाराम चौधरी व शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र भूतङा श उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया ।मुख्य अतिथि मीणा रक्तदान करने आए लोगों में दिखे उत्साह से अभिभूत नजर आए और उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि रक्तदान कर हम निश्चित ही किसी को नया जीवन दे सकते हैं । हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्त दान करते रहना चाहिए।
45 लोगों ने किया रक्तदान --इस बीच 45 लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। रक्तदान करने को लेकर युवाओं में एक जोश देखते ही बन रहा था। रक्तदान करने से पहले हर युवा अपनी बारी का इंतजार करते हुए बेताब नजर आए। इनमें से अधिकतर युवा पहली बार रक्तदान कर रहे थे। जब उनका रक्त लिया गया तो उसके बाद उन्होंने संकल्प लेते हुए कहा कि अब जब भी किस को रक्त की जरूरत पड़ेगी तो बिना किसी संकोच के रक्तदान करने को वे सदैव तत्पर रहेंगे ।
दो दंपति सहित तीन महिलाओं ने किया रक्तदान - कार्यक्रम में तीन महिलाओं ने भी रक्तदान किया। गायत्री गौङ के साथ शाखा के अध्यक्ष राजेन्द्र भूतङा व उनकी पत्नी श्यामा भूतड़ा तथा परिषद् की जिला महिला संयोजक मधु शेखावत व उनके पति राजेंद्र काबावत ने दंपति के रूप में रक्तदान किया । दो पीढी ने किया एक साथ रक्त दान - शिविर में जिला समन्वयक व शिविर संयोजक मदनलाल माली व उनके दोनों पुत्रों जितेन्द्र व सीए हितेष सोलंकी ने दो पीढी एक साथ के रूप में रक्त दान किया।
परिषद् की ओर से सभी रक्त दाताओं को अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। अतिथियों ने सभी रक्तदाताओ व भाविप की ओर से जनहित में किये जा रहे सेवा कार्यों की भी सराहना की।
नयी सदस्यता ग्रहण की - इस बीच परिषद् के इस मानव सेवा कार्य से प्रभावित होकर तीन नये सदस्यों-पंडित पवन दाधिच, अनिल चौधरी व नंदकिशोर जेथलिया द्वारा कार्यक्रम में ही परिषद् की स्वेच्छा से सदस्यता ग्रहण करने पर उनका भी सम्मान किया गया। ब्लड बैंक प्रभारी डा.अभिषेक पटेल,डा.रमेश चौधरी ,डा.विजय चौधरी व डा.धर्मेन्द्र चौधरी ने भी शिविर में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। सीनियर नर्सिग आॅफिसर शहजाद खान ने शिविर में उपस्थित रहकर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित कर शिविर कार्य में पूर्ण सहयोग किया। ब्लड बैंक के हङमताराम गर्ग , मुकेश दहिया,भरत सहित स्टाफ ने भी सहयोग किया। अंत में शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र भूतङा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर परिषद् के कोषाध्यक्ष शंकरलाल सोलंकी, महिला संयोजक सीमा जोशी,महेन्द्र आनंद वैष्णव , प्रेम कुमार परमार, कमल किशोर भूतङा,सीए नीरज गुप्ता, चन्द्राराम, कालूराम कुमावत ,विजय जोशी सहित कई परिषद् सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें