INTERNATIONAL NEWS
विष्णु पाटीदार सोमिल तिलानी, राजू वधवा,प्रवेश पनिहार सोनू भारती, लालचंद मीणा, धना जोशी,जगदीश गुर्जर, रामलाल जनपद सदस्य,शिवराज गुर्जर, ईश्वर गुर्जर,गोरधन बट,जगदीश पुरोहित, सागर मल उपसरपच, नरवर मंत्री, श्याम धाकड़ व सभी सदस्य व विद्यालय अध्यापक उपस्थित रहे।
बच्चों को पढ़ाई की सामग्री का वितरण व शिक्षकों का सम्मान
Distribution-of-study-material-to-children-and-honouring-of-teachers |
बच्चों को पढ़ाई की सामग्री का वितरण व शिक्षकों का सम्मान
दिल्ली ( 10 जुलाई 2024 ) वांछित फाउंडेशन की टीम द्वारा नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व गरोठ भानपुरा के लोकप्रिय विधायक चंदर सिंह सिसोदिया व वांछित फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता मेहरोत्रा के आवाहन पर एक पेड़ माँ के नाम प्रेमपुरिया मे पौधरोपण किया व शिक्षकों का सम्मान किया ,
फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य सोमिल तिलानी की ओर से बच्चों को पढ़ाई की सामग्री वितरण की। जिसमे वांछित फाउंडेशन की सक्रिय टीम के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विष्णु पाटीदार सोमिल तिलानी, राजू वधवा,प्रवेश पनिहार सोनू भारती, लालचंद मीणा, धना जोशी,जगदीश गुर्जर, रामलाल जनपद सदस्य,शिवराज गुर्जर, ईश्वर गुर्जर,गोरधन बट,जगदीश पुरोहित, सागर मल उपसरपच, नरवर मंत्री, श्याम धाकड़ व सभी सदस्य व विद्यालय अध्यापक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें