प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ - 2024 की फसलों का बीमा करवा सकेंगे किसान - JALORE NEWS
![]() |
Farmers-will-be-able-to-get-Kharif-2024-crops-insured-under-the-Pradhan-Mantri-Fasal-Bima-Yojana |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ - 2024 की फसलों का बीमा करवा सकेंगे किसान - JALORE NEWS
जालोर ( 12 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ-2024 के लिए कृषक अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 तक फसलां का बीमा करवा सकेंगे।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ-2024 के लिए बाजरा, ज्वार, ग्वार, तिल, कपास, मूंग एवं मूंगफली फसलों का बीमा के लिए रिलायन्स जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. को जालोर जिले के लिए अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत अरण्डी, अनार, टमाटर एवं हरी मिर्च फसलें अधिसूचित है, इसके लिए जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लि. को अधिकृत किया गया है।
उन्होंने कृषकों से अनुरोध किया है कि वे अपनी बोई गयी फसल का बीमा नजदीकी जनसुविधा केन्द्र अथवा बैंक शाखा/सहकारी समिति के माध्यम से करावें ताकि संभावित जोखिमों से होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा से हो सकें।
खरीफ-2024 फसलों का बीमा 31 जुलाई 2024 तक करवा सकेंगे। जिन किसानों को फसल बीमा नहीं करवाना है वे किसान बैंक या समिति में लिखित सूचना देकर इस योजना से बाहर हो सकते है। ऋणी कृषकों द्वारा बीमित फसल में परिवर्तन की सूचना वित्तीय संस्था को देने की अन्तिम तिथि 29 जुलाई 2024 हैं, ताकि वास्तविक बुवाई अनुसार फसलों का बीमा संबंधित बैंक/सहकारी समिति के माध्यम से किया जा सकें। फसल बीमा योजना का लाभ ऋणी-गैर ऋणी, बटाईदार किसान भी ले सकेंगे।
जिन किसानों ने 31 जुलाई 2024 तक किसी भी वित्तीय संस्थाओं से अल्पकालीन फसली ऋण स्वीकृत करवाया है उन किसानों का बीमा संबंधित बैंक/सहकारी समिति के माध्यम से किया जायेगा एवं जिन किसानों ने फसली ऋण नहीं लिया है वे किसान नजदीकी जनसुविधा केन्द्र या किसी भी बैंक या समिति के माध्यम से फसलों का बीमा करवा सकते है।
गैर ऋणी किसान भूमि की नवीनतम जमाबंदी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज ले जाकर फसलों का बीमा करवा सकते है। खरीफ फसलों का बीमा करवाने के लिए किसानों को कुल बीमित राशि का 2 प्रतिशत प्रीमियम राशि जमा करानी होगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें