उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाएं स्वाधीनता दिवस समारोह-जिला कलक्टर - JALORE NEWS
![]() |
Meeting-concluded-regarding-preparations-for-Independence-Day-celebrations |
स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न - Meeting concluded regarding preparations for Independence Day celebrations
जालोर ( 24 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने कहा कि उत्साह, उमंग व गरिमापूर्ण तरीके से स्वाधीनता दिवस समारोह मनाया जावें। उन्होंने शिक्षा विभाग, नगरपरिषद जालोर, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत, जलदाय, पुलिस व चिकित्सा इत्यादि विभागों के अधिकारियों को तैयारियां पूर्ण कर स्वाधीनता दिवस समारोह को सफल बनाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना द्वारा समारोह से जुड़ी विभिन्न तैयारियां यथा- पानी, बिजली, वाटरप्रुफ टेंट, माईक, बैठक व्यवस्था, परिवहन व ट्रैफिक व्यवस्था, ध्वजारोहण के साथ ही आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मार्च पास्ट, लोक कलाकारों द्वारा नृत्य सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए निर्देशित किया।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदंबरा परमार, पीएचईडी के अधिशासी अभियंता श्यामबिहारी बैरवा, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें