नाहर ग्रुप द्वारा जरूरतमंद 650 छात्रों के एक वर्ष की शिक्षण शुल्क 50 लाख की राशि के चैक वितरित - BHINMAL NEWS
![]() |
Nahar-Group-distributed-cheques-amounting-to-Rs-50-lakh-for-one-year-s-tuition-fees-to-650-needy-students |
नाहर ग्रुप द्वारा जरूरतमंद 650 छात्रों के एक वर्ष की शिक्षण शुल्क 50 लाख की राशि के चैक वितरित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 12 जुलाई 2024 ) BHINMAL NEWS नाहर फाऊन्डेशन एवं एसबी नाहर चेरिटेबल ट्रस्ट भीनमाल-मुंबई द्वारा नगर में संचालित सरकारी व निजी विद्यालयों में अध्यनरत जरूरतमंद छात्रों के शिक्षण शुल्क के चैक का वितरण समारोह का स्थानीय विकास भवन में पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौलतराम चौधरी, संभागीय वन संरक्षक राजकुमार जैन, डीएफओ देवेंद्रसिंह भाटी, विद्या भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ श्रवणकुमार मोदी व नपा उपाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा की मौजूदगी में हुआ।
जिसमें नगर में संचालित 20 विद्यालयों में अध्यनरत करीब 650 बालक-बालिकाओं के एक वर्ष की शिक्षण शुल्क 50 लाख रुपए की राशि के अलग-अलग चैक संस्था प्रधानों को अतिथियों के हाथो प्रदान किए गए। इसअवसर पर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नाहर ग्रुप द्वारा एक वर्ष की विद्यालय शुल्क का आर्थिक सहयोग के पुनीत कार्य की प्रसंशा करते हुए
शिक्षको से राशि का सकारत्मक उपयोग करने और छात्र- छात्राओं को ध्यान ओर लग्न के साथ उच्च शिक्षा ग्रहण कर जीवन को सफल बनाने की बात कही। उन्होंने जिले में बढ़ती नशे की लत पर चिंता जताते हुए अभिभावकों से बालको की दिनचर्या और खान-पान पर निगरानी रखने की बात कही। यादव ने सोशल मीडिया का सदुपयोग करने नसीहत दी। उन्होंने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नशे में वाहन नही चलाने और सीट बेल्ट व हेलमेट का नियमित उपयोग करने की अपील की।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौलतराम चौधरी ने अभिभावकों और शिक्षको को शुरुआत से बालको के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा उपलब्ध करवाने पर एवं बालको की शिक्षा के साथ संस्कारों के निर्माण के लिए अभिभावकों को सजक रहने की बात कही। चौधरी ने डिजिटल क्रांति के लाभों के साथ उससे नुकसान से सजक और सावधान रहने की आवश्यकता जताई। नपा उपाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा ने नाहर ग्रुप के प्रयासों और मोटिवेट के लिए डाॅ श्रवणकुमार मोदी की प्रसंशा की। संभागीय मुख्य वन संरक्षक राजकुमार जैन ने नाहर ग्रुप द्वारा जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा उपलब्ध करवाकर बालक, उनके परिवार और समाज के उज्ज्वल भविष्य निर्माण के प्रयासों की तारीफ की।
जैन ने कहा कि नाहर ग्रुप की गाढ़ी कमाई का उपयोग शिक्षा जैसे पुनीत कार्य पर खर्च कर धन का सदुपयोग किया जा रहा है। यही बालक आगे बढ़कर देश और समाज की सेवा करेंगे। डॉ श्रवणकुमार मोदी ने एसबी नाहर और एसबी नाहर फाउण्डेशन द्वारा जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए आर्थिक सहयोग के प्रयासों की सराहना की।मोदी ने शिक्षा के साथ संस्कार का निर्माण करने और लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने की बात कही। मोदी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने की नसीहत दी।
इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक अन्नराजसिंह राजपुरोहित, अशोक सेठ, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, अशोक मेहता, मुकेश बाफना, बालूराम चौधरी, शाबीर शेख, रमेश चंदन, उत्तम संघवी, नरेंद्र आचार्य, सुरेश मीडिया, मदन शर्मा, पुखराज सोनी, उर्मिला खंडेलवाल, दिनेश खंडेलवाल, रमाकांतदास सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं अभिभावक मोजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें