1 से 8 अगस्त तक सघन पौधारोपण सप्ताह का होगा आयोजन - JALORE NEWS
Plantation-will-be-done-on-a-large-scale-under-the-Chief-Minister-s-Tree-Plantation-Campaign |
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत वृहत स्तर पर होगा पौधारोपण - Plantation will be done on a large scale under the Chief Minister's Tree Plantation Campaign
जालोर ( 31 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान ‘‘हरियालो-राजस्थान’’ (एक पेड़ मां के नाम) के तहत 1 से 8 अगस्त तक सघन पौधारोपण सप्ताह का आयोजन सघन वृक्षारोपण किया जायेगा।
जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने बताया कि सघन पौधारोपण सप्ताह के तहत 1 अगस्त को प्रत्येक ग्राम व ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन के शौचालय निर्माण के लाभार्थी, नरेगा श्रमिक, राजीविका सदस्य, स्वयंसेवी संस्था, गणमान्य नागरिक, एनजीओ इत्यादि की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। इसी प्रकार 2 अगस्त को प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर वृक्षारोपण थीम पर पेंटिंग, रंगोली व मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बालक-बालिकाओं के परिवारों की महिलाओं, राजीविका की महिलाओं को आमंत्रित किया जायेगा। इसके अलावा सब सेन्टर व पीएचसी पर भी पेंटिंग, रंगोली व मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तत्पश्चात् पौधारोपण कर जियो ट्री एप पर जियो टैगिंग की जायेगी।
उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को उपखण्ड व ब्लॉक स्तर पर सभी राजकीय कार्यालयों व परिसरों एवं अन्य चिन्हित स्थानों पर विभाग से जुड़े हुए जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थानों व विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों व आमजन को आमंत्रित कर पौधारोपण संबंधी तख्तियों व बैनर आदि के माध्यम पौधारोपण का संदेश दिया जायेगा साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने एवं उनकी सुरक्षा की शपथ दिलाई जायेगी तथा पौधारोपण कर जियो टैगिंग की जायेगी।
सघन पौधारोपण सप्ताह के तहत 4 अगस्त को जिला स्तर पर चिन्हित स्थान पर वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं व आमजन को आमंत्रित किया जाकर बड़ी संख्या में पौधारोपण कर जियो टैगिंग की जायेगी। 5 अगस्त को ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर महिला कार्मिकों, राजीविका की महिला सदस्यों व आम महिलाओं द्वारा कलश में पौधा रखकर कलश यात्रा निकाली जायेगी तत्पश्चात् चिन्हित स्थान पर पौधारोपण कर जियो टैगिंग की जायेगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि 6 अगस्त को ‘‘हर घर पौधा वितरण कार्यक्रम’’ के तहत शिक्षा विभाग द्वारा समस्त राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के नामांकित विद्यार्थियों के अभिभावकों को पौधों का वितरण किया जायेगा। 7 अगस्त को जिला, उपखण्ड, ब्लॉक, ग्राम पंचायत व ग्राम स्तर पर हरियालो राजस्थान के अंतर्गत ‘‘हरियाली तीज’’ के अवसर पर ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ थसीम पर चिन्हित स्थानों पर वृहत स्तर पर महिलाओं की सहभागिता के साथ पौधारोपण किया जाकर उनकी जियो टैंगिंग की जायेगी।
उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को मुख्यमंत्री सघन पौधारोपण अभियान के तहत जिला, उपखण्ड, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर हरियालो राजस्थान अंतर्गत ‘‘अमृत पर्यावरण महोत्सव’’ मनाते हुए चिन्हित स्थानों पर पौधारोपण किया जायेगा। पौधारोपण सप्ताह के तहत प्रत्येक नगरीय निकाय द्वारा वार्डों में पौधारोपण सप्ताह का कार्यक्रम निर्धारण कर पौधारोपण किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें