Sawan 2024 : इस बार सावन महीने में होंगे 5 सोमवार, बन रहा अद्भुत संयोग, जानें पहला कब है
![]() |
Sawan-2024 |
Sawan 2024 : इस बार सावन महीने में होंगे 5 सोमवार, बन रहा अद्भुतSawan-2024 संयोग, जानें पहला कब है
जयपुर ( 9 जुलाई 2024 ) Sawan 2024: हिन्दू धर्म में वैसे तो सभी महीनों का विशेष महत्व है, लेकिन सावन का महीना बेहद खास माना जाता है। श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित होता है।
पूजन का विशेष फल
मान्यता है सावन के महीने में की जो भी पूजा पाठ की जाती है उसका विशेष फल प्राप्त होता है। इस बार सावन पर काफी अद्भुत संयोग बन रहे हैं। सावन इस साल विशेष इसलिए भी है, क्योंकि सावन के महीने की शुरुआत सोमवार से ही हो रही है। भगवान भोलेनाथ की आराधना के पवित्र श्रावण मास की शुरुआत इस बार कृष्ण पक्ष की एकम 22 जुलाई से होगी। इस दिन सोमवार है। सावन महीने में राजस्थान के सभी बड़े मंदिरों में शिव दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता है।
19 अगस्त को संपन्न
श्रावण का समापन श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा 19 अगस्त को होगा, इस दिन भी सोमवार रहेगा। श्रावण मास 29 दिन का रहेगा, जिसमें कृष्ण पक्ष 14 दिन और शुक्ल पक्ष के 15 दिन होंगे। पंडितों ने बताया कि श्रावण मास में 5 सोमवार का आना और पहले और अंतिम दिन सोमवार होना शुभ संकेत हैं। यही नहीं श्रावण कृष्ण पक्ष का प्रारंभ सोमवार से और श्रावण शुक्ल पक्ष का प्रारंभ भी सोमवार से ही होगा। आखिरी सोमवार को पूर्णिमा तिथि के साथ रक्षाबंधन पर्व का संयोग भी रहेगा। श्रावण माह में पांच सोमवार होने से आमजन के लिए धन-धान्य सुख-समृद्धि कारक हैं।
कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है'
ज्योतिषाचार्य पंडित मंगल पाण्डेय बताते हैं कि सावन में सोमवार का व्रत करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और कुंडली में समस्त अरिष्ट नष्ट हो जाते हैं एवं धन, ध्यान, आयुष्य की वृद्धि होती है। उन्होंने यह भी कहा कि सावन महीने की शिवरात्रि बहुत खास होती है।
पंचांग के अनुसार, सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ दो अगस्त की दोपहर 3:26 बजे से होगा और तीन अगस्त को दोपहर 3:50 बजे समाप्त होगा। भगवान शिव की पूजा निशिता काल में की जाती है, इसलिए सावन की शिवरात्रि दो अगस्त को मनाई जाएगी।
अमृत सिद्धि, रवि योग
ज्योतिष में विषय संया का काफी महत्व है। जैसे पांच सोमवार का होना या 20 दिनों का माह होना और इसके साथ ही 9 योग का होना अति शुभ है। श्रावण मास शिव का महीना है। ऐसे में इस माह पांच सोमवार होना संयोग से कम नहीं है। सामान्य तौर पर हर माह सोमवार चार ही होते हैं। दूसरी तरफ इस माह राजयोग, कुमार योग, दुग्ध योग, अमृत सिद्धि योग, व्रज मूसल योग, स्थिर योग, रवि योग, राजयोग और सिद्धि योग आदि योग भी रहेंगे। श्रावण माह का पहला सोमवार 22 जुलाई को, दूसरा सोमवार 29 जुलाई, तीसरा सोमवार 5 अगस्त, चौथा सोमवार 12 अगस्त एवं पांचवां सोमवार 19 अगस्त को रहेगा।
सावन में सोमवार के व्रत का महत्व-
सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखना काफी महत्वपूर्ण होता है. भगवान शिव की पूजा के लिए इस दिन को काफी खास माना जाता है. माना जाता है कि सावन में इस दिन कोई भी भक्त श्रद्धा भाव से व्रत रखता है तो उसपर भोलेनाथ और माता पार्वती की कृपा बरसती है. सावन में सोमवार को व्रत रखने से भक्त का दुख और चिताएं दूर होती हैं. शारीरिक रोगों से मुक्ति मिलती है. वैवाहिक जीवन के लिए सोमवार का व्रत रखा जाता है. कुंवारी लड़कियां अगर इस दिन व्रत रखती हैं तो उनको मनोकूल जीवनसाथी मिलता है. शिवपुराण में भगवान शिव को विवाह का देवता माना जाता है. इसलिए इस दिन भोलेनाथ की पूजा करने से विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.
सावन के पहले सोमवार पर इस तरह करें पूजा
सावन सोमवार का व्रत ब्रह्म मुहूर्त से लेकर प्रदोष काल तक रखा जाता है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान करके हाथ में अक्षत लेकर सावन सोमवार के व्रत का संकल्प लेना चाहिए. इसके बाद शिवालय में जाकर शिवलिंग पर गंगाजल, बेलपत्र, दूध, दही, शहद, सुपारी, फल, फूल, भांग, धतूरा आदि पूजन सामग्री अर्पित करें और विधि विधान के साथ शिवलिंग की पूजा करें. इसके बाद प्रदोष काल में भी शिव पूजन अवश्य करें, शिव पूजन करने के बाद आप फलाहार कर सकते हैं. उपवास करने वालों को रात्रि के समय जमीन पर ही सोना चाहिए.
पांच अद्भुत योग में रखा जाएगा सावन का पहला सोमवार व्रत
सावन के पहले सोमवार पर इस बार 5 अद्भुत योग का संयोग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. सावन मास के पहले सोमवार पर प्रीति योग, आयुष्मान योग बन रहा है. इसके साथ ही चंद्रमा और मंगल एक दूसरे से नौवें और पांचवें भाव में विराजमान होने के कारण नवम पंचम योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन शनि स्वराशि कुंभ में रहने की वजह से शश योग बन रहा है. शश योग के साथ सभी कार्यों को सिद्ध करने वाला सर्वाद्ध सिद्ध योग भी सावन के पहले सोमवार पर बन रहा है. इस पांच शुभ योग में देवों के देव महादेव की पूजा की जाएगी.
सावन सोमवार की तिथियां
22 जुलाई 2024- पहला सोमवार
29 जुलाई 2024-दूसरा सोमवार
5 अगस्त 2024- तीसरा सोमवार
12 अगस्त 2024- चौथा सोमवार
19 अगस्त 2024- पांचवा सोमवार
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें