विधालय सहायक/ पंचायत शिक्षको ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा - JALORE NEWS
![]() |
School-assistants-panchayat-teachers-submitted-a-memorandum-to-the-collector-in-the-name-of-the-Chief-Minister |
विधालय सहायक/ पंचायत शिक्षको ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा - JALORE NEWS
जालोर ( 1 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS संविदाकर्मियो को नियमितीकरण को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हान पर प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालय पर ज्ञापन का कार्यक्रम रखा गया .l
मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत ने बताया कि जिला अध्यक्ष अमरदास वैष्णव के नेतृत्व मे जालोर जिले के विधालय सहायको/ पंचायत शिक्षको ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर जालोर को ज्ञापन सौपा ज्ञापन मे बताया कि सन 2017 मे आपकी सरकार ने हमे पंचायत सहायक के रूप मे नियुक्ति देकर नियमित करने के वादा किया था लेकिन अगले वर्ष आपकी सरकार चली गई और कांग्रेस सरकार ने भी हमे नियमितीकरण करने का वादा अपने घोषणापत्र मे किया था l
लेकिन प्रदेश भर के 23700 विधालय सहायको के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार करते हुए बडा धोखा किया यही नही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा ने तो विधालय सहायको को बीजेपी के एजेन्ट तक कह दिया था अतः प्रदेश भर के 23700 विधालय/ पंचायत शिक्षक आपकी सरकार के भरोसे है इसलिए हमारे परिवार के लालन पोषण के लिए जल्द से जल्द हमारा नियमितीकरण करावे साथ ही आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित को भी नियमितीकरण के लिए ज्ञापन सौपा विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विधालय सहायको /पंचायत शिक्षको को पूर्ण विश्वास किया कि आपका मे जरूर करवाऊगा l
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमरदास वैष्णव मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत प्रवक्ता अचलाराम मेघवाल दिनेशकुमार राव सहित सैकडो विधालय सहायक/ पंचायत शिक्षक मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें