विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) प्रारंभ - SANCHORE NEWS
![]() |
Seven-day-summer-camp-started-on-the-occasion-of-World-Environment-Day |
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) प्रारंभ - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 1 जुलाई 2024 ) शिक्षा विभाग के आदेशानुसार पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूरा की ढाणी में सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर समर कैंप 1 जुलाई को प्रारंभ हुआ। संस्था प्रधान लादूराम भादू नहीं बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 1 जुलाई से 7 जुलाई 2024 तक सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजन करवाने के आदेश जारी किए हैं।
1 जुलाई का विषय विद्यार्थी स्वस्थ जीवन चर्या अपनाएं।
भादू ने बताया कि विद्यार्थी अपने स्वस्थ जीवन चर्या अपनाएं , उसमें सुबह जल्दी उठना ,प्रतिदिन व्यायाम करना ,माता-पिता एवं बड़ों का आशीर्वाद ग्रहण कर उनके जीवन के अनुभवों के अनुरूप अपने व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना , प्रतिदिन विद्यालय जाकर शिक्षा ग्रहण करना , आयु एवं शरीर के आवश्यकता अनुसार स्वच्छ एवं संतुलित भोजन का सेवन करना, साफ कपड़े पहनना , घर के छोटे-मोटे कार्यों में सहयोग कर माता-पिता की सेवा करना , शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले वस्तुओं , पदार्थों के सेवन से बचना।
इसी प्रकार 2 जुलाई को ई कचरा कम करें 3 जुलाई ऊर्जा बचाए, 4 जुलाई पानी बचाएं , 5 जुलाई सतत खाद्य प्रणालियों अपनाएं, 6 जुलाई कूड़ा कम करो, 7 जुलाई सिंगल उसे प्लास्टिक को ना कहें।
इस अवसर पर कुलदीप कुमार, सुग्रीव कुमार, हकमाराम, किशन लाल, रुकमणी, गोदाराम, कुशला कुमारी, छोटू सिंह, सुरेश कुमार, दाड़मी, महेश देवासी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें