जिला स्तरीय जनसुनवाई व राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
The-District-Collector-heard-the-complaints-in-the-public-hearing-and-gave-instructions-for-their-immediate-disposal |
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में परिवेदनाओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश - The District Collector heard the complaints in the public hearing and gave instructions for their immediate disposal
जालोर ( 18 जुलाई 2024 ) राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत जिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में गुरूवार को डीओआईटी सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिनमें आमजन की परिवेदनाएँ सुनकर उनका निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अतिक्रमण हटाने, पेंशन, विद्युत कनेक्शन, रास्ते की पैमाईश करने, पट्टा जारी करने, म्यूटेशन भरने, जल कनेक्शन करवाने, दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने, पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने सहित विभिन्न विभागों से जुड़े परिवाद सुनकर मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से मामले की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जन सुनवाई के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 45 परिवाद प्रस्तुत हुए जिनमें से विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता पी.एस.राठौड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता चतुर्भुज खुडीवाल, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक दुर्गासिंह उदावत, नगर परिषद के एटीपी शिवदान जांगिड़़ सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें