अपनी पाठशाला के बच्चों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - JALORE NEWS
![]() |
The-children-of-our-school-gave-the-message-of-environmental-protection-by-planting-trees |
अपनी पाठशाला के बच्चों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - JALORE NEWS
जालौर ( 04 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS जालोर शहर के धवला रोड़ स्थित कालबेलिया माजीसा कॉलोनी स्थित पाठशाला मे पढ़ने वाले घुमंतु, गरीब, अनाथ, कचरा बिनने वाले,बेसहारा बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए चलाई जा रही अपनी पाठशाला के बच्चों द्वारा पौधारोपण कर प्रकृति के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
प्रदेश भर में राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत अपनी पाठशाला में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान व अपनी पाठशाला के प्रभारी भरत कुमार जीनगर की उपस्थिति में पाठशाला के बच्चों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाली को बढ़ावा देने का संकल्प लिया हमारे भविष्य के लिए शुद्ध वातावरण व शुद्ध वायु की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पौधारोपण व उनके संरक्षण करना जरूरी है
इस अवसर पर पधारोपण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास हरा भरा वातावरण बनाए रखना चाहिए एवं प्रकृति के प्रति सदैव कर्तव्य होकर इसकी रक्षा के लिए जागरूक रहना चाहिए सभी लोगों को पोधरोपण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए शहजाद खान ने अपनी पाठशाला के आंगन मे पौधरोपण कर एकलव्य फाउन्डेशन द्वारा संचालित वृक्षरोपण महाअभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर , वसीम अकरम जी एन एम,, डॉ.प्रवीण चौधरी, लालजी नर्सिंग छात्र, स्वरूप, रानी आदि मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें