नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में संगोष्ठी का हुआ आयोजन - SIROHI NEWS
![]() |
Seminar-organized-in-de-addiction-and-rehabilitation-center |
नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में संगोष्ठी का हुआ आयोजन - SIROHI NEWS
कालन्द्री ( 12 जुलाई 2024 ) SIROHI NEWS नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री के संस्था परिचर में नशा निरोधक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर डॉ. सी एम चौहान ने लाभार्थियो के स्वास्थ्य की जांच की गई और उनके लिए विशेष तौर पर स्वास्थ्य के लिए पोष्टिक आहार में परिवतर्न किया गया। वही योगाशन के बाद नींबू पानी, फ्रेस ज्यूस की व्यवस्था की गई।
,डॉ.शुक्ला विश्नोई ने सभी मरीजो के अभिभावक से वार्तालाप करके सकारात्मक संदेश मिला,
दिलीप कुमार कानावत ने भी संस्था परिचर में स्वच्छता की सहारनीय प्रंससा की गई। रामेस्वर लाल विश्नोई ग्रामीण उत्थान मानव सेवा संस्था संस्थापक व अखिल भारतीय विश्नोई महासभा विसेष आमंत्रित सदस्य ने पूर्व में लाभार्थियो से उनके निवास स्थान पर जाकर मुलाकात की गई वर्तमान में जो रोजगार की ओर अग्रसर होकर नया जीवन मिलने पर संस्था का योगदान अनुकरणीय है। वही इंद्रा चौहान प्रधानाचार्य ने भी सभी से आग्रह कर बताया की शिक्षा से जुड़कर भी कोई नशे की लपेट में आये तो यह किसी खुदखुशी से कम नही है।
सीताराम सारण परियोजना समन्वयक,स्वास्थ्य कर्मी प्रभाराम घांची, मोतीलाल रांगी,नटवर सिंह,भुराराम,जीवाराम,डूंगाराम देवासी,बहादुर सिंह,जीएनएम,करनी सिह,रणजीत,खेतल,पोसाराम, गोवाराम सहित अन्य लोग मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें