1.340 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार , परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त
1.340-kg-of-illegal-ganja-seized-and-the-accused-arrested |
1.340 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार , परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त
जालौर ( 23 अगस्त 2024 ) जालोर जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए , जालोर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा कब्जे से कुल 1.340 किलोग्राम अवैध गान्जा बरामद किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । वहीं साथ ही साथ में परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त किया गया है।
जालौर कोतवाली पुलिस थानाधिकारी जसवन्तसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव, जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी, जालोर के निकटतम सुपरविजन में श्री जसवन्तसिंह नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली जालोर मय टीम द्वारा दिनांक 22.08.2024 को दौराने गस्त स्टेडियम के सामने वाली गली की तरफ से आ रहे अभियुक्त करणसिंह पुत्र श्री शैतानसिंह जाति रावणा, राजपुत उम्र 27 साल, निवासी बादनवाडी, पुलिस थाना आहोर जिला जालोर को दस्तयाब कर उसके कब्जे से कुल 1.340 किलोग्राम अवैध गान्जा बरामद किया जाकर गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त स्पेलण्डर हिरो नबंर आरजे 16 एसआर 7982 को जब्त किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पजिबद्व किया गया। अभियुक्त से अवैध गांजा खरीद फरोख्त के सम्बध मे अनुसन्धान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीमः-
01. जसवंत सिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जालोर
02. श्री दानाराम सउनि पुलिस थाना कोतवाली जालोर ।
03. श्री रमेश कुमार कानि 111 पुलिस थाना कोतवाली जालोर
04. श्री हनुमानराम कानि 685 पुलिस थाना कोतवाली जालोर
05. श्री विजय कुमार कानि 943 पुलिस थाना कोतवाली जालोर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें