नियमों का पालन करते हुए उप नियंत्रक डॉक्टर राजेश शर्मा ने रक्तदान कर दिया संदेश, मरीज के लिए किया रक्तदान - JALORE NEWS
Following-the-rules-Deputy-Controller-Dr.-Rajesh-Sharma-gave-a-message-by-donating-blood-donated-blood-for-the-patient |
नियमों का पालन करते हुए उप नियंत्रक डॉक्टर राजेश शर्मा ने रक्तदान कर दिया संदेश, मरीज के लिए किया रक्तदान - JALORE NEWS
जालौर ( 18 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS अस्पताल के नियमों को नहीं बदला, पर खुद उप नियंत्रक ने दिया खून जालोर निवासी बलवीर टाँक के रक्त की कमी होने पर व हीमोग्लोबिन केवल 5 ग्राम है। जिस पर रक्त चढ़ाने की अनुशंसा की गई, लेकिन रक्त कोष में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूनम टाँक द्वारा कुछ दिनों पूर्व ही नियम बनाए गए थे कि किसी प्रकार की कोई चैरिटी नहीं की जाएगी तथा रक्तकोष से रक्त देने पर ही लाभार्थी को रक्त दिया जाएगा। लेकिन बलवीर टाँक की परिस्थितियों को देखते हुए उप नियंत्रक अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा जिला चिकित्सालय ने बनाए हुए नियमों का पालन करते हुए स्वयं का रक्त मरीज को दान देने का निर्णय किया।
डॉ राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुए रेप व हत्या के विरोध में आज समस्त डॉक्टर्स की सम्पूर्ण भारत मे हड़ताल होने पर विरोध प्रकट कर दोषियों को कड़ी सजा एवं परिवार को न्याय दिलाने के लिए एक नई पहल करते हुए रक्तदान करने आये थे। तथा वहां पर उक्त मरीज की परिस्थितियों को देखते हुए बनाए गये नियमों को शिथिल नहीं किया, बल्कि स्वयं का रक्त उस मरीज को देने का निर्णय किया। इस निर्णय के पीछे कई संदेश छुपे हुए हैं जिसमें सभी चिकित्सा कर्मियों, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ को संदेश भी दिया गया कि हमें भी समय समय पर रक्तदान करना चाहिए आज मेने 36 वी बार रक्तदान किया है ओर समय रहते एक स्वस्थ व्यक्ति को साल में दो-तीन बार रक्तदान करना चाहिए। समस्त डॉक्टर्स को अनावश्यक चैरिटी के नाम से रक्तकोष से रक्त देने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना भी जरूरी है तथा आमजन को संदेश दिया गया कि रक्तदान महादान है रक्तदान करने से स्वास्थ्य बेहतर रहता है रक्त नया बनता है रक्त में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है।
जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप संरक्षक नितेश भटनागर ने डॉ. राजेश शर्मा को बधाई देते हुए बताया कि रक्तकोष के बनाये नियमो का पालन करते हुए आपने स्वयं का रक्तदान कर एक अभिनव पहल करते हुए सभी को बताया कि वर्तमान में रक्तदान को बढ़ावा देना जरुरी है। आवश्यकता पड़ने पर अपने निकट संबंधियों को रक्त जरूर देना चाहिए। अनावश्यक रूप से विभिन्न प्रकार के दबाव या भ्रातियों व रक्त देने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना जरूरी है।हमारा फर्ज है कि हम भी रक्तदान करें ताकि स्वस्थ रहे एवं मरीजों की सहायता भी कर सकें।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय पीएमओ डॉ. पूनम टाँक, ब्लड़ बैंक प्रभारी हड़मताराम गर्ग, जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप संरक्षक नितेश भटनागर, तकनीकी सहायक राजेश कुमार बलोत, कम्प्यूटर ऑपरेटर जावेद जोया, नर्सिंग अधिकारी कृष्ण कुमार, काउंसलर मुकेश दहिया एवं समस्त रक्तकोष स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें