जिला व उपखण्ड स्तर पर ‘‘राउण्ड दी क्लॉक’’ संचालित हो रहे नियंत्रण कक्ष - JALORE NEWS
In-case-of-emergency-contact-the-control-room-for-help-and-information |
आपातकालीन स्थिति में सहायता व जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष से करें सम्पर्क - In case of emergency, contact the control room for help and information
जालोर ( 5 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS जिले में वर्ष 2024 में मानसून के दौरान संभावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए आपातकालीन सेवा में सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता हैं।
जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने बताया कि जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष/ई.ओ.सी. कक्ष में जिला आपातकालीन सेवा नियंत्रण कक्ष (ई.ओ.सी.) के दूरभाष नम्बर 02973-222216, हैल्पलाईन कक्ष नम्बर 02973-226426 व टोल फ्री नम्बर 1077 है। वही जल संसाधन विभाग में स्थित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 02973-222249 हैं।
इसी प्रकार उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं जिनमें आहोर उपखण्ड पर स्थित नियंत्रण कक्ष के नंबर 02978-294119, जालोर नियंत्रण कक्ष के नंबर 02973-222593, सायला स्थित नियंत्रण कक्ष के नंबर 02977-272070, भीनमाल के नंबर 02969-220144 व जसवंतपुरा नियंत्रण कक्ष के नंबर 02990-294624 हैं जिन पर आपातकालीन स्थिति में आमजन सहायता व जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें