गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में अनोखे तरीके से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस - JALORE NEWS
Independence-Day-was-celebrated-in-a-unique-way-at-Gupteshwar-Mahadev-Temple |
गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में अनोखे तरीके से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस - JALORE NEWS
जालौर ( 16 अगस्त 2024 ) 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पावन अवसर पर भगवान महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया और उन्हें तिरंगे के तीन रंगों में सजाया गया. पूरे मंदिर को भी भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में रोशनी से सजाया गया था. मंदिर के शिखर पर लहराते तिरंगे ने श्रद्धालुओं के दिलों में देशभक्ति की भावना को और गहरा कर दिया.
शहर वासी कैलाश भादरु ने बताया कि दुर्ग से छटी कालका तलहटी स्थित पहाड़ी पर स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव को तिरँगामय कर स्वतंत्रता दिवस पर अनेकता में एकता का संदेश दिया , इस मंदिर परिसर की पहाड़ी पर लेजर लाइट से अलग अलग कलाओं में तिरंगामय लाइट शो किया गया जो देखने मे काफ़ी मनमोहक दृश्य रहा इस अवसर पर श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर के महंत श्री 1008 रमेश गिरी जी (मोनी महाराज ताउम्र मोन धारण) के सानिध्य में सम्पन्न हुआ
जिसमे शहरवासियों का सन्ध्या वेला पर जमावड़ा रहा जिसमें राकेश जोगसन संजय भादरू श्रवण चौहान दीपक सोलंकी गोविंद परमार विक्रम भादरू गोविंद भादरू दिलीप भादरू भूराराम आर्य आदि मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें