हरियालो राजस्थान के तहत ईदगाह में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - JALORE NEWS
Message-of-environmentalprotection-given-by-planting-trees-in-Idgah-under-Hariyalo-Rajasthan |
हरियालो राजस्थान के तहत ईदगाह में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - JALORE NEWS
जालोर ( 11 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS मुख्यमंत्री सघन पौधारोपण महाअभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत रविवार को सिलावट समाज के लोगों ने ईदगाह में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अधिकाधिक पौधारोपण करने की अपील की।
कार्यक्रम संयोजक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत ईदगाह में सिलावट समाज के लोगों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर सभी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अधिकाधिक पौधारोपण करने की शपथ ली । वही बताया कि सुरक्षित भविष्य एवं स्वस्थ जीवन के लिए पौधारोपण करना अति आवश्यक है । ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास हरा भरा वातावरण बनाए रखना चाहिए और प्रकृति के प्रति सदैव कृतज्ञ रहकर इसकी रक्षा के लिए जागरूक रहना चाहिए। सभी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं उनकी देखभाल का संकल्प लिया। इस अवसर सिलावट समाज के लोगो ने सिलावट कब्रिस्तान के बगीचे में श्रमदान किया
इस अवसर पर ईकराम खान ,इंसाफअली ,लियाकतअली ,सलीमजावेद, मोहम्मदरफीक शेख ,हबीब रहमान, मुस्ताक खान ,राजू शेख ,अब्दुल गफ्फार , ईमरान खान, ईरफान खान, हिदायत खान ,आबाद अली ,मोहम्मद इफ्तिखार हुसैन ,अनवर खान ,जहांगीर खान , जानशेरखान ,मोहसिन अली ,कासिम खान ,अरमान खान, असलम डीका ,आशिक नोहसीन, हमजा, हसू सहित समाज के लोग मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें